
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में एसआईटी ने ख़ुसरो डिग्री कॉलेज में छापा मारकर फ़र्ज़ी डिग्री मामले में शेर अली बेटे साथ गिरफ़्तार कर लिए गए. उनपर डी फार्मा के सैकड़ों छात्रों को फ़र्ज़ी डिग्रियां देने का आरोप लगा है.जांच को एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के नेतृत्व एसआईटी गठित थी. छात्रों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.कॉलेज के साथ ख़ुसरो अस्पताल पर शिकंजा कसा जा सकता है.