बरेली: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने नवाबगंज थाने में खाया जहर

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से घर में घुसकर दो अज्ञात युवकों ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वह गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि पुलिस उल्टा पीड़िता और उसके पति को दिनभर थाने में बैठाए रही और समझौते का दबाव बनाती रही. इससे आहत होकर पीड़िता ने थाने में जहर खा लिया. इससे हड़कंप मच गया. हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.

यह है पूरा मामला
बता दें तमंचे के बल पर महिला के साथ दो अज्ञात युवक ने बारी बारी बलात्कार किया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई. महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की.लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि.जिससे आहात होकर पीड़ित महिला ने गुरुवार को थाने के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर पुलिस व परिवार की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. ये पूरी घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम मुझेना की है.जहां निवासी महिला के घर में 27 तारीख को दो अज्ञात युवक आए थे. और तमंचे के बल पर महिला के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mukhtar-ansaris-death-is-under-suspicion-shivpal-yadav/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…