बरेली : नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन

द लीडर : उत्तर प्रदेश में बरेली की नवाबगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार 16 दिन बाद कोरोना से जंग हार गए. बुधवार को नोयडा के यथार्थ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. केसर सिंह गंगवार बीते 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पहले बरेली के ही एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चला. बाद में हालत बिगड़ने पर वे नोयडा ले जाए गए थे. (Bareilly BJP MLA Kesar Singh Gangwar Dies Corona)

केसर सिंह गंगवार 12 अप्रैल को जब अस्पताल में भर्ती हुए थे. यहां स्वास्थ्य में सुधार होने के दूसरे दिन वह होम आइसोलेट हो गए. लेकिन इसके अगले ही दिन ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगाङ तब उन्हें दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. बल्कि तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. इस पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी. विधायक के बेटे ने पिता की इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद मांगी थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विधायक के परिवार को एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि, वे विधायक केसर सिंह को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करा सकते हैं।


नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन


 

विधायक ने खुद की थी प्लाज्मा देने की अपील
विधायक केसर सिंह की हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्लाज्मा थेरेपी की सलाह दी थी। मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा उपलब्ध न हो पाने पर खुद विधायक ने फेसबुक पोस्ट कर बी पॉजिटिव ग्रुप के महीना भर पहले संक्रमण से स्वस्थ हुए व्यक्ति से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी. इस पर एक व्यक्ति ने उन्हें प्लाज्मा डोनेट किया था.

प्लाज्मा मिलने के बाद से विधायक की तबीयत में काफी सुधार बताया जा रहा था. लेकिन बुधवार को अचानक उनके निधन की खबर सामने आई. जिससे लोग दंग रह गए. पिछले दिनों 8 मार्च को बरेली एयरपोर्ट से एयरसेवा के शुभारंभ पर वह दिल्ली से बरेली पहुंचे थे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…