बरेली: बड़े घी कारोबारी पर लगा कर्मचारी की हत्या का आरोप

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आलमगिरीगंज के एक बड़े घी कारोबारी पर कर्मचारी को मार डालने का आरोप लगा है. सुभाषनगर में मढ़ीनाथ के रहने वाले रवि शर्मा घी कोराबारी के यहां मज़दूरी करते थे. उनका शव होली वाले दिन फरीदपुर हाईवे से बरामद हुआ था. लेकिन तब शिनाख़्त नहीं हो पाई थी. अब परिजनों ने शिनाख़्त के बाद घी कारोबारी पर पीटकर हत्या करने का इल्ज़ाम लगाया है. पत्नी उर्मिला शर्मा का कहना है कि रवि शर्मा 24 मार्च को घर से घी व्यापारी के प्रतिष्ठान जाने की बात कहकर निकले थे.

इसे लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में हंगामा भी किया. चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ का कहना है कि तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.बतादें एक माह से लापता कर्मचारी का शव लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर पड़ा मिला. मृतक की पत्नी ने आलमगिरिगंज के बड़े घी कारोबारी पर हत्या करने का शक जताया है. बुधवार को फरीदपुर हाइवे पर मिले रवि के शव को लेकर परिजनों ने उसके मालिक पर हत्या का आरोप लगाया था. उन लोगों ने थाने में घी व्यापारी के खिलाफ तहरीर भी दी थी. लेकिन अभी तक व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिस कारण परिजनों में आक्रोश है

वह बुधवार एक बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि रवि शर्मा का शव यही है. यह जानकर परिवार में चीख पुकार मच गई. उन्होंने थाने का घेराव कर हत्या की तहरीर दी. आरोप लगाया कि एक माह पूर्व प्रतिष्ठान के मालिक ने उनके पति की डंडे से पिटाई की थी. प्रतिष्ठान में बंधक बनाकर उनकी हत्या की गई है.वही चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ प्रदीप ने बताया कि तहरीर मिली है.शव फरीदपुर हाइवे किनारे पड़ा मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/murder-of-dera-chief-baba-tarsem-singh-entire-incident-of-death-captured-on-camera/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.