बंगाल में हिंसा को लेकर यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धरना, कहा- बम-बंदूक की नहीं होती राजनीतिक लड़ाई

0
227

लखनऊ। पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हो रही हिंसा पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता देश भर में अपने घरों में धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरने पर बैठे।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी और कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ आज लखनऊ में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े है। राजनीतिक लड़ाई विचारधारा की होती है ना कि बम और बंदूक की।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भड़की हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस बीच नंदीग्राम विधानसभा सीट पर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात देने वाले भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब ममता की पार्टी पहली बार 60 सीटें जीती थी, तब ऐसी हिंसा हुई थी।

बंगाल में रविवार से शुरू हुई हिंसा के बाद से ही भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालयों, उनके समर्थकों के घरों, दुकानों पर हमला किया है। हिंसा में अभी तक उनके कई कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं।

बता दें कि बंगाल की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की थी और राज्य के हालात पर चिंता व्यक्त की थी।

ये भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here