असम में 22 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों में दी गई ढील

द लीडर हिंदी, दिसपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए असम सरकार ने 22 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में ढील भी दी है.

यह भी पढ़े: भड़काऊ भाषण के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती पर आफत, कोलकाता पुलिस कर रही पूछताछ

22 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

असम सरकार ने कोविड के मामलों की समीक्षा करते हुए प्रतिबंधों को बढ़ा दिया. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है. और मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं. यानी अब 16 जून को सुबह 5 बजे से 22 जून को सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे.

कोविड-19 की समीक्षा के बाद लिया फैसला

एएसडीएमए ने बताया कि, राज्य में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा की गई है और देखा गया कि कुछ जिलों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन समग्र स्थिति अभी भी अनिश्चित है.

साथ ही कहा कि, राज्य भर में कोविड 19 को रोकने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए पर्याप्त उपाय जरूरी हैं.

यह भी पढ़े:  देश में थम रही कोरोना की लहर, 24 घंटे में 62 हजार नए केस, 2542 ने तोड़ा दम

अलग-अलग जिलों में कर्फ्यू का अलग-अलग समय

प्रतिबंध को लेकर एएसडीएमए ने कहा कि, सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का काम कर्फ्यू शुरू होने से एक घंटे पहले ही बंद करना होगा और इसके लिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय दिया गया है.

तीन श्रेणियों में बांटा राज्य

कोरोना वायरस को रोकने के लिए बढ़ाए गए प्रतिबंध ने राज्य को तीन श्रेणियों में विभाजित कर दिया है. कामरूप मेट्रोपॉलिटन में गुवाहाटी शहर शामिल है, यहां पर कर्फ्यू के समय में एक घंटे की ढील दी गई है. ये दोपहर 2 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 5 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़े:  राम मंदिर निर्माण घोटाले को लेकर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया: कही यह बात

इन जिलों में प्रतिबंधों में दी गई ढील

वहीं दक्षिण सलमारा, माजुली, बोंगाईगांव, चिरांग, उदलगुरी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दीमा हसाओ और चराइदेव जिलों में पिछले 10 दिनों में पॉजिटिव केस 400 से कम हैं, इसलिए यहां प्रतिबंधों में ढील दी गई है और व्यक्तियों की आवाजाही सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक निश्चित की गई है.

वैक्सीन ले चुके कर्मचारियों को ऑफिस जाना जरूरी

जानकारी के मुताबिक, अन्य सभी जिले मौजूदा प्रतिबंधों के तहत जारी रहेंगे और दुकानों के साथ-साथ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, साथ ही वो सभी सरकारी और निजी कर्मचारी जिन्होंने कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से कार्यालय आना होगा.

यह भी पढ़े:  #Global Warming: 120 सालों में आधा डिग्री बढ़ा देश का तापमान, यह होगा सबकी जिंदगी पर असर

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…