जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
460

द लीडर | उत्तरी कश्मीर में गुरेज सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई और को पायलट घायल है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया. दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई. सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढ़े – यूपी चुनाव : अखिलेश यादव से ज़्यादा मुसलमानों को अपनी राजनीतिक समझ पर चिंतन की ज़रूरत


सप्लाई में अहम भूमिका

चीता जम्मू-कश्मीर में सेना का सबसे खास हेलीकॉप्टर है. वहां पर बहुत से दुर्गम इलाके हैं, जहां पर जवानों की तैनाती की जाती है. कई जगहों तक पहुंचने के लिए कोई जमीनी रास्ता नहीं होता है, जिस वजह से चीता हेलीकॉप्टर के जरिए ही वहां पर राशन, हथियार आदि पहुंचाए जाते हैं.

पिछले साल भी हुआ था हादसा

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भी पिछले साल सितंबर में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस दौरान हेलीकॉप्टर पटनीटॉप इलाके में नियमित उड़ान पर था, जहां वो खराब मौसम की वजह से पहाड़ से टकरा गया. हादसे में सेना के दो पायलट शहीद हुए थे.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here