फीनिक्स मॉल के सामने ग़ुस्साये कांवड़िये, ट्रक में तोड़फोड़, जाम

The Leader. यूपी के ज़िला बरेली में शुक्रवार को शाम एक बार फिर कांवड़िये भड़क गए. इससे पुलिस और उसके अफसरों को दौड़ना पड़ गया. पीलीभीत के जहानाबाद के जत्थे को कछला से जल लेकर वापस लौटते वक़्त पीलीभीत बाईपास पर फीनिक्स मॉल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. तीन कांवड़ियों को चोट आने की बात कहते हुए सभी ग़ुस्सा हो उठे. ट्रक ड्राईवर सुभान शाह से कहासुनी होने लगी. आरोप है कि उससे मारपीट भी की गई. ट्रक पर डंडे बरसाकर शीशे तोड़ दिए. इससे मार्ग पर खलबली मच गई. कांवड़ियों ने तोड़फोड़ के बाद जाम लगा दिया.

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तीन थानों का फोर्स फीनिक्स मॉल की तरफ दौड़ पड़ा. सीओ आशीष प्रताप भी पहुंच गए. ग़ुस्साए कांवड़ियों को शांत करने के प्रयास शुरू कर दिए. आश्वस्त किया कि ट्रक ड्राईवर के ख़िलाफ़ बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसे हिरासत में भी ले लिया गया. बाद में उसे इज़्ज़तनगर थाने ले जाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट होने के बाद कांवड़ियों ने क़रीब एक घंटा लगा जाम खोल दिया. उसके बाद वो गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए बरेली से पीलीभीत के लिए रवाना हो गए. सावन के छठे सोमवार से पहले इस घटना को पुलिस के आला अफसरों ने गंभीरता से लिया है. माना जा रहा है कि बैरियर-वन चौकी प्रभारी पर कार्रवाई का चर्चा है. इसलिए क्योंकि सोमवार से पहले ज़िले में हाई अलर्ट है. उसके बाद बावजूद बड़े जत्थे को पास कराने के लिए पुलिस का माक़ूल इंतज़ाम क्यों नहीं किया गया.

Ansh Mathur

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।