अलीगढ़ शराब कांड: 25,000 के इनामी नीरज चौधरी समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 104 की मौत

0
322

अलीगढ़ | अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई 104 लोगों की मौत के मामले में 25,000 हजार के इनामी नीरज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

उसके साथ ही शराब बनाने का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह और बनवारी लाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 200 ठिकानों पर दबिश दी थी.

यह भी पढ़े – 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द वाला यह नोटिस है फेक: जानिए क्या है सच्चाई

इससे पहले पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव और 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा को गिरफ्तार किया था. अब नीरज चौधरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं की 100 करोड़ की सपत्ति चिन्हित की है. साथ ही 5 करोड की संपत्ति ध्वस्त कर दी हैं.

पुलिस के मुताबिक, कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त शिवकुमार ने सघन पूछताछ में बताया कि चौब सिंह पुत्र राम सिंह, बनवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण चौमुहा थाना अतरौली अलीगढ़ दोनों हमें अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का सामान देते हैं.

यह भी पढ़े – ट्विटर पर एक्शन की तैयारी ! सरकार ने दी आखिरी चेतावनी

सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने स्वीकार कि हम QR कोड, रैपर, ढक्कन, बोतल, एल्कोहल आदि सामान शिवकुमार व इसके साथी को अवैध नकली शराब बनाने के लिए देते हैं, जो 50 शराब के क्वार्टर मिले हैं यह भी नकली मिलावटी शराब है.

भारी संख्या में शराब का सामान जब्त

पुलिस ने 34 नामजद आरोपियों 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही के आधार पर ही 7,476 लीटर अवैध शराब, 5,723 नकली ढक्कन बरामद किए हैं, साथ ही 3200 से अधिक बोतल पर लगाने वाले रेपर, 5410 क्यूआर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी बरामद की हैं.

यह भी पढ़े – टीकाकरण प्रमाण पत्र पर लगेगी ममता की तस्वीर, बीजेपी भड़की…बढ़ा विवाद

ध्वस्त किए गए शराब के कई ठेके

पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए कई शराब के ठेकों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. साथ ही नकली शराब की फैक्ट्री से शराब भी बरामद की है. इसके साथ ही पैकिंग का सामन भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है.

यह भी पढ़े – NITI Aayog SDG Index : लालू यादव बोले- आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here