सीएम योगी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले-समाजवादी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तेवरों में तल्खी झलकने लगी है. और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके जुबानी हमले भी बढ़ने लगे हैं. रविवार को महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी अखिलेश के निशाने पर सीएम योगी ही रहे. पंचायत चुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा-”महिलाएं-बहनें अपमानित हो रही हैं. और यह खुद को योगी कहते हैं. कौन मान लेगा कि ये योगी हैं. क्या आपको लगता है कि वह योगी हैं.” (Akhilesh Socialist Cast Census)

अखिलेश यादव यही नहीं रुके. बल्कि सिलसिलेवार तरीके से सीएम पर सवाल और हमलों की बौछार कर डाली. बोले-”यूपी के मुख्यमंत्री की भाषा और ज्ञान कमाल का है. पूरी दुनियां के लोग ढूंढ रहे हैं कि ऐसे सीएम हैं, कहां? यूपी में ठोको नीति चला रहे हैं. ये असंसदीय भाषा है. संविधान में कहीं नहीं है कि किसी को ठोक दो.”

”कभी कहते हैं कि जो भगवान को नहीं पूजते, उनका डीएनए मेल नहीं खाता है. हम डीएनए वाली बात उनसे नहीं ही करेंगे. लेकिन, सोचो कि हमारे मुख्यमंत्री की भाषा कैसी है? अभी नेताजी के बारे में क्या कहा? खैर, हम उस झगड़े में नहीं पड़ेंगे.”

हमारी असल लड़ाई ये है कि यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा या नहीं. ये पहले सीएम हैं, जिन्होंने विकास रोक दिया. क्योंकि इन्हें डेवलपमेंट पसंद ही नहीं है. इनका विकास तो केवल विज्ञापनों तक ही सीमित है. ” (Akhilesh Socialist Cast Census)


इसे भी पढ़ें -ओलंपिक : भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज के साथ क्यों चर्चा में नसीम अहमद और वाहिद अली वाहिद


 

अखिलेश यादव ने कहा, ”ये लोग कहते हैं कि कश्मीर में प्लॉट ले लो. कभी हिंदू-मुस्लिम हो रहा है. जमीन देने की बात हो रही. लेकिन सच ये है कि कृषि के काले कानूनों के जरिये गरीब-किसानों की जमीन लेकर उद्योगपतियों को दी जाएगी.”

”सेब देख लीजिए. कश्मीर से आता है. लेकिन उस पर स्टीकर अडानी का लगा होता. ये गरीब-किसानों का काम था, लेकिन उसे भी बड़े उद्योगपित कब्जाने लगे हैं. तो गरीब कहां जाएंगे. हमने दूध का प्लांट लगाया था. इस मकसद से कि यहां के किसान-गरीब प्लांट पर दूध बेच सकेंगे. लेकिन ये लोग लखनऊ के प्लांट में गुजरात से दूध मंगाते हैं. ” (Akhilesh Socialist Cast Census)

महान दल के नेताओं के साथ अखिलेश यादव.

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर अखिलेश ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया. बोले-”ये चुनाव बीजेपी नहीं लड़ी. बल्कि डीएम और एसएसपी चुनाव लड़े हैं. प्रशासन लड़ा है. और जब बीजेपी चुनाव लड़ी थी तो जनता ने उसे हराने का काम किया था. ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य सब हार गए. तब इज्जत बचाने के लिए प्रशासन को आगे किया.”


इसे भी पढ़ें- यूपी के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी की अपील-जौहर यूनिवर्सिटी बचाने को लगा दो जान


 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के विवाद का हवाला देेते हुए कहा, ”पूरे देश ने देखा कि किस तरह महिलाओं के कपड़े फाड़े गए. साड़ियां खींची गईं. केवल इसलिए कि वे पर्चा न भरने पाएं. ऐसा कहीं नहीं होता है. केवल कलयुगी लोग ही ऐसा कर सकते हैं. हम सबने रामायण देखी है. बताओ, महिलाओं का अपमान किसने किया. इन्होंने महिलाओं को अपमानित किया है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी.” (Akhilesh Socialist Cast Census)

अखिलेश ने सवाल किया कि, ”जहां महिलाएं, बहनें बेइज्जत हो रही हैं, वहां ये अपने आप को योगी कहते हैं. कौन मान लेगा कि ये योगी हैं. योगी वह होते हैं जो दूसरों का दुख अपना समझें. किसी को कष्ट न दें. हम सभी ने तो यही पढ़ा है. क्या ये सरकार हमारा और आपका दुख समझ पा रही है.”

अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी में समाजवादी सरकार बनने जा रही है. हमारा पहला काम होगा कि जातिगत जनगणना कराना. ये सरकार पिछड़े, गरीबों की गिनती करना नहीं चाहती है. लेकिन समाजवादी सरकार में हम सबसे पहले गिनती कराएंगे. (Akhilesh Socialist Cast Census)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…