Ajmer : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का 810वां उर्स 29 जनवरी से, 2 फरवरी को खुलेगा जन्नती दरवाजा

0
858
दरगाह ख़्वाजा ग़रीब नवाज़

द लीडर : अजमेर शरीफ में ख़्वाजा मोईनुद्​दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह, जो ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के तौर पर जाने जाते हैं-उनका 810वां सालाना उर्स 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. दरगाह कमेटी ने उर्स का कैलेंडर जारी कर दिया है. 11 फरवरी को कुल होगा. इसी के साथ उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दरगाह कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद फारूक आज़म ने द लीडर को बताया कि उर्स ऑफलाइन मनाया जाएगा. (Khwaja Gareeb Nawaj Urs)

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब ओमिक्रॉन का ख़तरा मंडराया हुआ है. और कोविड के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले साल भी कोविड बंदिशों के बीच ही उर्स की रस्म अदा की गई थी.

फारूक आज़म बताते हैं-चूंकि राजस्थान में ओमिक्रॉन को लेकर अभी कोई नहीं बंदिशें लागू नहीं हैं. इसलिए उर्स पारंपरिक तरीके़ से ही मनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं. अगर कोई गाइडलाइन आती है, तो उस पर अमल किया जाएगा. वह कहते हैं कि पिछले साल भी अजमेर प्रशासन के साथ मिलकर उर्स की बेहतर व्यवस्थाएं की गई थीं. (Khwaja Gareeb Nawaj Urs)


इसे भी पढ़ें- सपा के साथ गठबंधन को लेकर मौलाना तौक़ीर रज़ा को अखिलेश यादव की हां का इंतज़ार


 

आपको बता दें कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के सालाना उर्स में देश-दुनिया से लाखों जायरीन अजमेर पहुंचते हैं. भारत के कोन-कोने से अकीदतमंद यहां हाजिरी देने आते हैं.

उर्स के कार्यक्रमों पर एक नज़र

29 जनवरी को परचम कुशाई यानी ख़्वाजा का झंडा फहराकर उर्स का आगाज किया जाएगा. 2 फरवरी को दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. आम जायरीन इसका दीदार कर सकेंगे. 4 फरवरी को जुमा है. अकीदतमंद नमाज अदा करेंगे. 8 फरवरी को छठवां रज्जब है. और 11 फरवरी को कुल होगा. (Khwaja Gareeb Nawaj Urs)

विदेशी जायरीन फिर रह सकते महरूम

दरगाह ख्व़ाजा ग़रीब नवाज़ पर हाजिरी के लिए हर साल विदेशों से जायरीन आते हैं. पिछले दो साल से कोविड का संकट बना है. इसलिए बाहर के मेहमान भारत नहीं आ पा रहे हैं. इस बार फिर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पैर पसार रहा है. इसलिए हर देश इससे बचाव के एहतियात बरत रहा है. ऐसे में विदेशी जायरीन उर्स में आ सकेंगे, इसकी गुंजाइश कम है. (Khwaja Gareeb Nawaj Urs)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here