द लीडर हिंदी : शंभू बॉर्डर पर बवाल की बीच सरकार ने किसान संगठनों को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया. किसानों और सरकार के बीच कई बार बात हुई लेकिन हर बात का नतीजा बेनतीजा निकला. जिसके बाद किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार शंभू बॉर्डर पर डटे हुए है. वही अब केंद्र सरकार किसानों के आगे झूकती नजर आ रही है.
बतादें केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक एमएसपी समेत कई अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर किसानों को पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है. उन्होंने चौथे दौर में दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत का भी ब्योरा दिया.
मुंडा ने कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की एमएसपी की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है.वही मुंडा ने कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की एमएसपी की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है. मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं.
हमें शांति बनाए रखना जरूरी है.उन्होंने किसानों से शांति बनाने की अपील की है. बता दें केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों का आज दिल्ली कूच है.
मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में किसान जुटे हुए है.वही कल किसानों के 500 संगठन दिल्ली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे इसकी रणनीति तैयार की जा रही है.अगर सरकार और किसानों की बीच बात नहीं बनी तो ये आंदोलन दिल्ली में ही खत्म होगा. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है.
वही किसानों से पांचवें दौर की बातचीत के लिए अब केंद्र तैयार हो गया जिसके चलते कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से शांति बनाने की अपील भी की है. कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ. हमें शांति बनाये रखना जरूरी है. इससे पहले किसान और केंद्र सरकार के बीच चार वार्ता हो चुकी हैं.