कश्मीर फाइल्स के बाद…अब हम दो हमारे बारह से उलमा ख़फ़ा

0
67

द लीडर हिंदी: अभिनेता अन्नू कपूर अभिनीत फ़िल्म हम दो हमारे 12 को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस फ़िल्म को भी उलमा ने कश्मीर फ़ाइल्स की तरह एक वर्ग विशेष को टारगेट करने वाला माना है.

जुमे की नमाज़ के बाद मुंबई में रज़ा एकेडमी की मरकज़ी दफ़्तर में मीटिंग हुई. एकेडमी के संस्थापक मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि इस्लामी शिक्षाओं को नज़रअंदाज़ करके फिल्म में मुसलमानों के किरदार को बेहूदा तरीक़े से दिखाया गया है.

हम दो हमारे बारह फिल्म बनाने का मक़सद महज़ सस्ती शोहरत हासिल करने का इरादा है. फिल्म में दिखाई गई कई और बातें भी आपत्तिजनक हैं. उन्हें बर्दाश नहीं किया जा सकता. मुसलमानों को ज़ालिम और जाबिर दिखाकर मुल्कभर में हमारे ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाने की कोशिश है.

https://theleaderhindi.com/massive-fire-broke-out-due-to-cylinder-explosion-in-a-house-in-bareilly/

फिल्म में बुर्क़ानशीन महिलाओं को भी दाग़दार दिखाने की हरकत की गई है. इस पर महिला आयोग को भी एक्शन लेने की ज़रूरत है. मीटिंग के बाद सभी उलमा सेंसर बोर्ड के दफ़्तर पहुंचे.

लिखित रूप से फिल्म के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया. रिलीज़ नहीं होने देने और प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह भी कहा कि बोलने और कहने की आज़ादी का मतलब यह क़तई नही है कि एक पूरी कम्युनिटी को बदनाम कर दिया जाए.

इस दौरान क़ारी मुहम्मद सईद अशरफ़ी, क़ारी अलाउद्दीन, अब्दुल क़य्यूम रज़वी, अब्दर्रहमान ज़ियाई, नाज़िम ख़ान रज़वी, मुहम्मद आरिफ़ रज़वी मौजूद रहे. दूसरी तरफ फ़िल्म के निर्माता और कलाकार मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे.

फिल्म को लेकर धमकियां मिलने की शिकायत दर्ज कराई. बताया कि फिल्म मेकर्स की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. फोटो, फोन नंबर और घर का पता तक लीक कर दिया गया है.

फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा मनोज जोशी, पार्थ समथान, अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे हैं. सेंसर बोर्ड विरोध के चलते फिल्म का नाम पहले ही हम दो हमारे बारह के बजाय हमारे बारह कर दिया है.