द लीडर : छोटे-बड़े करीब 39 द्वीप और टॉपू वाले लक्षद्वीप पर राजनीतिक बवंडर मचा है. ये एक मुस्लिम बहुल केंद्र शासित राज्य है, जिसकी 70 हजार जनसंख्या में मुसलमानों की तादाद 95 प्रतिशत के आस-पास है. गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल खोडा पटेल, जोकि लक्षद्वीप के प्रशासक हैं-कि नीतियां इसकी वजह हैं. राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा, “समंदर में लक्षद्वीप भारत का गहना है. सत्ता में बैठे अज्ञान और कट्टरपंथी इसे नष्ट करने पर तुले हैं. मैं लक्षद्वीप के लोगों के साथ हूं.’
करीब 92 प्रतिशत साक्षरता वाले इस राज्य का मुख्य पेशा मछली और पशुपालन है. प्रफुल पटेल ने गौमांस पर प्रतिबंध लगा दिया है. विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल की खुराक से भी मांसाहार हटाने का फैसला किया है. और शराब जोकि राज्य में पूर्णतया प्रतिबंधित थी, उसकी बिक्री को हरी झंडी दे दी है.
इसे भी पढ़ें : लक्षद्वीप के प्रशासक बनकर गए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल खोडा की नीतियों ने कैसे शांत टापू पर तूफान खड़ा कर दिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पत्र लिखा है. जिसमें पवार ने कहा है कि सांसद मुहम्मद फैजल की ओर से उठाए गए बिंदुओं की तरफ मैं ध्यान खींचना चाहता हूं. जिसमें कोविड नियंत्रण में प्रशासन में असफलता और लक्षद्वीप में प्रीवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटी (पीएएसए) एक्ट लागू किए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि एक ऐसे क्षेत्र जहां अपराध की दर दूसरे इलाकों की अपेक्षा बेहद कम है, वहां पीएएसए लागू करना न्यायोचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये अनचाहा और बिना वारंट वाला कानून लक्षद्वीप के लोगों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. इससे शोषण बढ़ेगा. पवार ने पांच बिंदुओं पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है. जिसमें एनिमल प्रीवेंशन रेग्युलेशन ड्रॉफ्ट, नई शराब नीति, बेरोजगारी शामिल है.
पूर्व आइपीएस अधिकारी अब्दुर्रहमान ने कहा कि 95 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले लक्षद्वीप में मछली पालन ही लोगों की आजीविका का मुख्य जरिया है. यानी वे मछलीपालन पर ही निर्भर हैं और उनकी अपनी अलग संस्कृति है. स्थानीय लोगों की सहमति बिना कोई भी बड़ा बदलाव इस टेरेटरी के लिए घातक साबित होगा.
यूपी : 34 साल पहले मेरठ में भड़के दंगों में सुरक्षा के लिए पहुंची पीएसी ने कैसे हाशिमपुरा के 42 मुसलमानों का किया था कत्लेआम
कांग्रेस नेता डॉ. शमा मुहम्मद ने सवाल उठाया कि गोवा में गौमांस की इजाजत है, जबकि लक्षद्वीप में प्रतिबंध. इसका क्या तर्क है? केवल मुस्लिम नफरत के कारण ऐसा किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता और सांसद शश थरूर के एक ट्वीट के मुताबिक लक्षद्वीप में अलोकतांत्रिक कार्रवाई के चलते भाजपा युवा मोर्चा के करीब आठ नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. ये कहते हुए कि एक शांत राज्य में अशांति फैलाई जा रही है.
लक्षद्वीप के हालिया घटनाक्रम पर देश के अमूमन सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी है. खासतौर से केरल, महाराष्ट्र में इसको लेकर ज्यादा गंभीरता देखी जा रही है. केरल विधानसभा के सदस्य वीडी सथीसन ने भी गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एडिमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल की अलोकतांत्रिक नीतियों की आलोचना करते हुए द्वीप पर शांति स्थापित कराए जाने की मांग की है.
प्रतिबंधित फिल्म, “मुहम्मद : द मैसेंजर ऑफ गॉड’ ऑनलाइन दिखाने पर रजा एकेडमी नाराज, मुंबई पुलिस से सोशल एकाउंट बंद करने की मांग
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक कांग्रेस ने प्रफुल पटेल को लक्षद्वीप के प्रशासक पद से तत्काल हटाने की मांग उठाई है. ये आरोप लगाते हुए कि वे वहां की ऐतिहासिक सांस्कृति को नष्ट करके और उत्पीड़नकारी नीतियां लागू करके लोगों को परेशान कर रहे हैं.