100 गरीब लड़कियों को आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग कराएगी

0
425

द लीडर | काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी ईद मिलादुन्नबी की खुशी में 100 गरीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है, उनको मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग कराएगी।

ईद मिलादुन्नबी की खुशी पर यह ख़ास पहल 

संगठन के संस्थापक व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि पैगंम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न दुनिया भर में कल 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मुबारक मौके पर सोसाइटी ने फैसला किया है कि ऐसी 100 ग़रीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है और वह पढ़ना चाहती हैं, उनको ज़ेन कम्प्यूटर सेन्टर (अम्बा प्लाज़ा, आसाम टी कंपनी के सामने, शाहदाना रोड, शहामतगंज, बरेली) पर मुफ्त कोचिंग करायी जायेगी।


यह भी पढ़े –सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ का टीजर लांच, दिवाली पर प्रीमियर


मुफ्त कोचिंग में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा

इसमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स, डिजाइनिंग कोर्स, इंटरनेट कोर्स, ऑनलाइन वर्क ट्रेनिग, एकाउंट्स कोर्स आदि कराये जाएँगे। बेटियों को बेसिक कोर्स शुरू कराया जाएगा, कोर्स पूरा होने के बाद टेस्ट होगा उसके बाद न्यू कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन 

जो लड़कियां कोचिंग करने की इच्छुक हिं वो 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ज़ेन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचकर सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि 01 नवम्बर से उनके क्लास शुरू कर दिए जाएं।

क्या है आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी ?

आला हज़रत हुज़ूर तजुशशरिया संगठन की स्थापना काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान ने 2013 में भारत में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोगों की मदद के लिए की थी। इस संगठन का मानना ​​है कि अगर समाज के जिम्मेदार सदस्य विकास प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होंगे, तो स्थायी परिवर्तन नहीं होगा।

इसलिए, यह संगठन उन छात्रों के लिए एक डिग्री कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं जो अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के इच्छुक हैं लेकिन वित्तीय संकट के कारण नामांकन प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इनका ध्यान अस्पताल की स्थापना करके जरूरतमंद लोगों के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने पर भी है।


यह भी पढ़े –कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान कुमारस्वामी से बोले- कर्नाटक के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में एक मुस्लिम का नाम बताएं


किन सेवाओं के लिए जाने जाते हैं आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी ?

  • नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
  • माँ और शिशु की देखभाल
  • बच्चों की शिक्षा
  • बेघरों के लिए आश्रय
  • नशा करने वालों के लिए जागरूकता कार्यक्रम
  • सभी के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस
  • सभी के लिए एक अस्पताल
  • आजीविका कार्यक्रम
  • आला हज़रत हुज़ूर तजुशशरिया डिग्री कॉलेज
  • महिला अधिकारिता कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here