द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कन्नौज सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस सीट पर तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.सोमवार को सपा ने कन्नौज के अलावा बलिया सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा की. इस सीट पर सनातन पांडेय को टिकट दिया गया है.
अखिलेश यादव प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर अमरोहा में रैली को संबोधित किया था. जहां उन्होंने दावा किया था कि पहले चरण के मतदान में एनडीए पिछड़ गया है. यही आगे के भी चरणों में होना है.
उन्होंने कहा था कि अखिलेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री हमारी पिक्चर रिजेक्ट होने की बात कर रहे थे लेकिन पहले चरण के चुनाव में शुक्रवार को उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई. उनकी सब खिड़की खाली रहीं. मैंने पहले भी कहा था पश्चिम की हवा प्रदेश में ही नहीं ,देश से बीजेपी का सफाया करेगी.यूपी वाले जब स्वागत करते हैं तो दिल खोल कर करते हैं और जब विदाई करते हैं तो ढोल नगाड़ों के साथ करते हैं.
बता दें दूसरे चरण में प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-temperature-of-politics-is-high-congress-said-pm-uses-poisonous-language/