सोनू अंसारी
-दुआओं की तमन्ना लेकर दरगाह के लिए निकले पांच दोस्तों की ज़िंदग़ी का ये आख़िरी सफ़र होगा… कौन जानता था. उत्तराखंड के रामनगर से घरवालों ने मुहम्मद सगीर, मुज़म्मिल, मुहम्मद ताहिर, इमरान ख़ान और मुहम्मद फ़रीद को अपनी दुआओं का नज़राना देकर रुख़सत किया था. लेकिन दरगाह के बीच राह में ही ज़िंदग़ी ने साथ छोड़ दिया. (Bareilly Road Accident 5 Died)
ये अफ़सोसनाक ख़बर यूपी के बरेली से सामने आई. जहां इज्ज़तनगर इलाके में ज़ायरीन की कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें उत्तराखंड के रामनगर निवासी पांचों लोगों का मौके पर इंतक़ाल हो गया. इस दर्दनाक हादसे ने बरेली से लेकर उत्तराखंड के रामनगर तक कोहराम मचा दिया. बरेली में इसलिए, क्योंकि यहीं दुर्घटना हुई और जिसने भी ये ख़ौफनाक मंज़र देखा-उसकी आंखें भर आईं.
हादसा रात में क़रीब तीन-साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ. इमरान ख़ान अपने भाई की स्विफ्ट कार से हरदोई स्थित बिलग्राम शरीफ दरगाह पर हाज़िरी के लिए जा रहे थे. इसमें उनके चार यार मुहम्मद सगीर, मुज़म्मिल, मुहम्मद ताहिर, और मुहम्मद फ़रीद सवार थे. बताते हैं कि बरेली के इज्ज़तनगर में लालपुर चौकी के पास कार का टायर फट गया. और इमरान कार से अपना कंट्रोल खो बैठे. इस बीच सामने से आ रहे ट्रक और कार में टक्कर हो गई. और कार में सवार पांचों लोग मारे गए. (Bareilly Road Accident 5 Died)
चूंकि हादसा चौकी के नज़दीक ही हुआ था, तो फ़ौरन ही पुलिस पहुंच गई. किसी तरह पांचों लोगों को कार से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को ख़बर दी, तो वह बरेली पहुंचे और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराई.
चार मृतकों की उम्र 35 से 36 साल के बीच की है, जबकि एक मृतक 40 साल के थे. चारों बचपन के दोस्त थे. साथ में पढ़ाई की और एक साथ क़ारोबार कर रहे थे. जिसने में ये दुखद ख़बर सुनी वो ग़मग़ीन हो गया. तो परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी तरह उन्हें ढांढस बंधानें की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन पांच मौतों पर किसे सब्र आएगा. ये मंज़र तब और भयावह होगा, जब पांच जवान युवकों के जनाजे उठेंगे. इस घटना ने हंसते-खेलते पांच परिवारों की न सिर्फ खुशियां छीन लीं बल्कि उनमें मातम पसार दिया है. पांचों मृतकों की मग़फ़िरत और परिवारों को सब्र आए, ऐसी दुआ करते हैं. (Bareilly Road Accident 5 Died)