द लीडर : रमज़ान का मुबारक महीना रुख़सत हो रहा है. सऊदी अरब के साथ दूसरे इस्लामिक देशों में सोमवार को ईद-उल-फित्र है. रविवार को भारत में चांद देखने का एहतमाम किया गया. लेकिन रात 7:30 बजे तक हीं से भी चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए यहां मंगलवार को ईद होने के पूरे आसार हैं. (Eid Ul Fitr In India)
सऊदी में शनिवार को चांद देखा गया था. चांद न दिखने पर वहां सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान किया गया था. जबकि भारत में सोमवार को 30 रोज़े पूरे हो रहे हैं. और यहां मंगलवार यानी 3 मई को ईद होगी.
सऊदी में पहला रोज़ा 2 अप्रैल को था. जबकि भारत में 3 अप्रैल को. सऊदी और भारत के समय में अंतर है-इसलिए अरब में एक दिन पहले चांद दिख जाता है. और यही वजह है कि रमज़ान हो या फिर ईद. आमतौर पर अरब में भारत से एक रोज़ पहले मनाई जाती.
The crescent moon of the Islamic Month of Shawwal could not be spotted today, announced Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali. Eid Ul Fitr to be celebrated in India on 3rd May. #EidUlFitr #EidMubarak2022 #EidMubarak pic.twitter.com/2Cb1yRNTex
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) May 1, 2022
रविवार को बरेली, लखनऊ, दिल्ली समेत देश के हर शहर-कस्बे और गांव की निगाहें चांद पर रहीं, लेकिन कहीं से ऐसी ख़बर नहीं आई कि चांद दिखा हो. दरगाह, खानकाह और दूसरी मजहबी संस्थाएं चांद की शहादत के इंतज़ार में हैं. इसलिए अभी अधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है. (Eid Ul Fitr In India)
इसे भी पढ़ें-UP News : रामपुर से अखिलेश के ख़िलाफ़ बग़ावत, क्या होगा आज़म ख़ान का अगला क़दम
रमज़ान विदा ले रहा है. एक महीने तक कसरत से इबादत, तिलावत का सिलसिला चला. ग़रीबी की मदद, आत्मसंयम और बुराईयों से बचकर नेक ज़िंदगी बिताने की जो एक माह कोशिश की गई है. मस्जिदों से यही पैग़ाम दिया जा रहा है कि बाक़ी के समय में ही इस पर अमल करें.
Jama Masjid Delhi has announced that Eid-ul-Fitr will be celebrated on 3rd May 2022, as moon is not sited today.
— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) May 1, 2022
इसके अलावा इस बार मुसलमानों से एक ख़ास अपील ये की जा रही है कि वे मस्जिद-ईदगाह और तय स्थानों पर ही नमाज़ अदा करें. सड़कों पर नमाज़ से परहेज़ करें. जहां पीस कमेटी की बैठकी नहीं हुईं हैं वहां बैठकें करें. मुहब्बत और सुकून के साथ त्योहार मनाएं. (Eid Ul Fitr In India)