भारत में आज नहीं हुआ चांद का दीदार, सऊदी में सोमवार को होगी ईद

द लीडर : रमज़ान का मुबारक महीना रुख़सत हो रहा है. सऊदी अरब के साथ दूसरे इस्लामिक देशों में सोमवार को ईद-उल-फित्र है. रविवार को भारत में चांद देखने का एहतमाम किया गया. लेकिन रात 7:30 बजे तक हीं से भी चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए यहां मंगलवार को ईद होने के पूरे आसार हैं.  (Eid Ul Fitr In India)

सऊदी में शनिवार को चांद देखा गया था. चांद न दिखने पर वहां सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान किया गया था. जबकि भारत में सोमवार को 30 रोज़े पूरे हो रहे हैं. और यहां मंगलवार यानी 3 मई को ईद होगी.

सऊदी में पहला रोज़ा 2 अप्रैल को था. जबकि भारत में 3 अप्रैल को. सऊदी और भारत के समय में अंतर है-इसलिए अरब में एक दिन पहले चांद दिख जाता है. और यही वजह है कि रमज़ान हो या फिर ईद. आमतौर पर अरब में भारत से एक रोज़ पहले मनाई जाती.

रविवार को बरेली, लखनऊ, दिल्ली समेत देश के हर शहर-कस्बे और गांव की निगाहें चांद पर रहीं, लेकिन कहीं से ऐसी ख़बर नहीं आई कि चांद दिखा हो. दरगाह, खानकाह और दूसरी मजहबी संस्थाएं चांद की शहादत के इंतज़ार में हैं. इसलिए अभी अधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है. (Eid Ul Fitr In India)


इसे भी पढ़ें-UP News : रामपुर से अखिलेश के ख़िलाफ़ बग़ावत, क्या होगा आज़म ख़ान का अगला क़दम


 

रमज़ान विदा ले रहा है. एक महीने तक कसरत से इबादत, तिलावत का सिलसिला चला. ग़रीबी की मदद, आत्मसंयम और बुराईयों से बचकर नेक ज़िंदगी बिताने की जो एक माह कोशिश की गई है. मस्जिदों से यही पैग़ाम दिया जा रहा है कि बाक़ी के समय में ही इस पर अमल करें.

इसके अलावा इस बार मुसलमानों से एक ख़ास अपील ये की जा रही है कि वे मस्जिद-ईदगाह और तय स्थानों पर ही नमाज़ अदा करें. सड़कों पर नमाज़ से परहेज़ करें. जहां पीस कमेटी की बैठकी नहीं हुईं हैं वहां बैठकें करें. मुहब्बत और सुकून के साथ त्योहार मनाएं. (Eid Ul Fitr In India)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…