पश्चिम बंगाल में बम बलास्ट : बम को गेंद समझकर खेल रहे थे बच्चे… हुए गंभीर घायल

द लीडर। पश्चिम बंगाल में मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र के पास बम विस्फोट होने से चार बच्चे घायल गए। पुलिस ने बताया कि, पश्चिम बंगाल के मालदा में एक स्थानीय मस्जिद के पास देसी बम विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए।


यह भी पढ़ें: रमज़ान में भुगतान: तुर्की में ज़कात जैसा यह रिवाज़ निभा रहे मालदार

 

कथित तौर पर यह घटना उस समय हुई जब बच्चे कच्चे बमों को गेंद समझकर खेलने लगे। फिलहाल, दो बच्चों की हालत गंभीर है और उनका मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि, रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कच्चे बम को बॉल समझकर खेलते समय बम बलास्ट हो गया और चार बच्चे घायल हो गए। वहीं क्षेत्र में बम बलास्ट होने से लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने कहा कि, घायलों में दो की हालत गंभीर है और उनका मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य दो लड़कों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना कालियाचक थाना क्षेत्र के गोपालगंज में हुई।

बताया जा रहा है कि, ये विस्फोट एक आम के बगीचे में हुआ जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान बच्चों की नजर एक गेंद जैसी दिखने वाली एक चीज पर पड़ी, जिसे बच्चों ने गेंद समझ कर उठाया जिसके बाद वहां ब्लास्ट हो गया। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, वहीं घायल बच्चों के परिजन बेहाल हैं।


यह भी पढ़ें:  4000 लोग कर रहे पैगंबर की मस्जिद में एतिकाफ, जानिए क्या है यह रस्म

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…