द लीडर : यूपी के ज़िला बरेली में चुनाव के बाद अपराध बढ़ गए हैं. पिछले दो दिन की ही बात करें तो कई संगीन घटनाएं हुईं. मानसिक अस्पताल में टेलर की हत्या करके शव को जला दिया गया. वसूली की कोशिश करने वाला दिल्ली पुलिस का फ़र्जी दारोग़ा पकड़ा गया. इन सबके बीच सुभाषनगर में बड़ी वारदात हुई. (Fire on Constables Son)
भाजपा नेता ने अपनी इनोवा कार से बाइक टकरा जाने पर लाइसेंसी असलहा से सरेआम फायरिंग कर दी. दो गोलियां लगने से सिपाही महावीर के बेटे हिमेश की हालत नाज़ुक है. एक गोली कोख से आरपार हो गई और दूसरी पीठ में फंसी है, जिसे निकालने के लिए प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन किया जा रहा है. पुलिस ने हरकत में आते हुए भाजपा नेता को गिरफ़्तार कर लिया है. तमाम सिफ़ारिशों के बाद उस पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी इस मामले में बयान दिया है. (Fire on Constables Son)