जानिए देश के किन शहरों में लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात समेंत 10 राज्यों में सबसे अधिक हालात बेहद चिंताजनक है। सक्रिय मामलों की संख्या में भारत अब दुनिया भर में सबसे प्रभावित देशों की सूची में चौथे पायदान पर आ गया है। कई राज्य सरकारों ने बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया है।

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण पर कानून मंत्री ने बयां किया अपना हाल-ए-दिल, पढ़ें प्रमुख बातें

महाराष्ट्र के इन शहरों में लॉकडाउन

कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार जल्द लॉकडाउन लगाने पर फैसला ले सकती है। कोरोना महामारी पर गठित टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ रविवार को हुई बैठक में इसका सुझाव दिया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में शुक्रवार को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा कई शहरों में नाइट कफ्र्यू जैसे कदम उठाए गए हैं।

दिल्ली में भी कई पाबंदियां

दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सभी सामाजिक, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। बसों की सभी सीटों पर बैठने की मिली छूट को खत्म करते हुए इसे अब 50 फीसद कर दिया गया है। मेट्रो की बोगी में भी अब क्षमता से 50 फीसद लोग ही यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: कोरोना से हाहाकार, कई अस्पतालों में बेड्स फुल, बाहर एम्बुलेंस में इंतजार कर रहे मरीज

मध्य प्रदेश के इन शहरों में लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इंदौर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी और शाजापुर जिलों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया है। जबकि बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर जिलों में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इसके अलावा बैतूल, रतलाम, खरगोन और कटनी में भी 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन है।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू

लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मेरठ में 18 अप्रैल तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गाजियाबाद और नोएडा में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू। कानपुर में 30 अप्रैल तक। प्रयागराज, बरेली और आगरा में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

यह भी पढ़े: नई खोज:अमेरिका की कोरोना अलर्ट माइक्रोचिप औऱ ब्रिटेन का नोज़ल स्प्रे

राजस्थान में कोरोना का सितम

अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और आबू रोड में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, जो रात 8 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, उदयपुर में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगा।

गुजरात में भी कई जगहों पर कर्फ्यू

जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, नडियाद, मेहसाणा, मोरबी, दाहोद, पाटन, गोधरा, भुज, गांधीधाम, भरूच, सुरेंद्रनगर, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, और वड़ोदरा में 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: संक्रमण की रफ्तार बेकाबू, देश में 1.61 लाख नए मरीज, 879 की मौत

कर्नाटक में भी कोरोना से हालात खराब

बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, कालाबुरागी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल में 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

जम्मू और कश्मीर के इन शहरों में कर्फ्यू

जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, बारामूला, कठुआ, अनंतनाग, बडगाम, कुपवाड़ा के शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

यह भी पढ़े:  कौन हैं खुदा बख्श, जिनकी लाइब्रेरी तोड़ने के फैसले से खफा पूर्व आइपीएस अमिताभ कुमार ने राष्ट्रपति पदक लौटाया

पंजाब में राज्यव्यापी कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्यव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है। चंडीगढ़ में कर्फ्यू की टाइमिंग रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक है।

ओडिशा के कई इलाकों में कर्फ्यू

5 अप्रैल से सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बारगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा हुआ है।

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…