कर्नाटक : हर्ष का क़त्ल हिजाब विवाद से जोड़कर मुसलमानों के ख़िलाफ हिंसा, शिवमोगा के कैसे हैं हालात

द लीडर : कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या से काफी हद तक पर्दा उठ गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. पुलिस ने साफ किया है कि हर्ष की हत्या का हिजाब विवाद से कोई संबंध नहीं है. डीआईजी ईस्टर्न रेंज डॉ. त्यागराजन ने पत्रकारों से कहा कि हमें लगता है कि ये क़त्ल पुरानी दुश्मनी में हुआ है. लेकिन टाइमिंग थोड़ी ख़राब है. हालातब अब क़ाबू में हैं. (Shivmoga Violence Against Muslims)

हर्ष की हत्या के बाद शिवमोगा के कई इलाक़ों में हिंसा भड़क गई. इस अफवाह पर कि हर्ष की हत्या हिजाब विवाद की वजह से हुई है. इससे मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ भीड़ हिंसक हो गई. उनके मकान, दुकानों को निशाना बनाया गया. पथराव और आगजनी की तस्वीरें सामने आई हैं. हिंसा में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

मुस्लिम विरोधी हिंसा को देखते हुए शिवमोगा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 1200 पुलिसकर्मी शिवमोगा में तैनात हैं. 200 पुलिसकर्मियों को बेंगलुरु से भेजा गया है. एडीजीपी मुरुगन क़ानून व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. (Shivmoga Violence Against Muslims)


इसे भी पढ़ें- अमेरिका की सड़कों पर गूंजा कर्नाटक में हिजाब बैन का मुद्​दा


 

हर्ष की हत्या में मुसलमानों का हाथ है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री और शिवमोगा से विधायक केएस ईश्वरप्पा के इस बयान के बाद ही ज़िले के मुसलमानों के ख़िलाफ भीड़ हिंसक हुई. और उनके मकान, दुकान, प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगी.

कमाल की बात ये है कि अधिकांश मैनस्ट्रीम मीडिया ने भी पंचायती राज मंत्री के बयान को हिंसा का मुख्य कारण मानकर प्रचारित किया. इससे माहौल और ख़राब हुआ है. बहरहाल, डीआईजी डॉ. त्यागराजन के मुताबिक़ स्थिति नियंत्रण में है.

आपको बता दें कि कर्नाटक में पिछले दिसंबर महीने से हिजाब को लेकर बवाल मचा है. राज्य के स्कूल-कॉलेजों ने मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री देने से रोक रखा है. इसके खिलाफ मुस्लिम छात्राएं प्रोटेस्ट कर रही हैं. (Shivmoga Violence Against Muslims)

शुरुआत में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े छात्रों ने इन छात्राओं के विरोध में प्रदर्शन किए. बाद में कॉलेजों के बाहर फोर्स लगाकर छात्राओं को रोक दिया गया. यही वजह है कि जब हर्ष की हत्या हुई तो इसे हिजाब विवाद से जोड़कर मुस्लिम समाज के ख़िलाफ नफरत भड़काने का काम किया गया.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…