बरेली में 11 बजे तक 22.76 प्रतिशत वोटिंग, 9 ज़िलों की 55 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 9 ज़िलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, सहारनपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर ज़िले शामिल हैं. बरेली में विधानसभा की 9 सीटें हैं, जहां सुबह से केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी संख्या नज़र आ रही है. सुबह 11 बजे तक बरेली में 22.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है. (UP Second Phase Voting Bareilly)

बरेली की बात करें तो यहां 1,955 मतदान केंद्र हैं और 3804 मतदेय स्थल जहां वोट डाले जा रहे हैं. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ज़िले में शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है. सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है.

बरेली में सुबह को कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की ख़बरें सामने आईं थीं. जिन्हें सही करा लिया गया है. इससे को लेकर एसएसपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के हवाले से बताया कि सभी जगहों पर व्यवस्थाएं ठीक हैं.


इसे भी पढ़ें- Elections 2022 Voting Live: यूपी की 55, गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान


 

आपको बता दें कि वेस्ट यूपी की जिन 55 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. उसमें रामपुर सबसे हाॅट सीट है. इसलिए क्योंकि वहां सपा के कद़दावर नेता और सांसद आज़म ख़ान जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके ख़िलाफ भाजपा के साथ नवाब ख़ानदान मैदान में है. (UP Second Phase Voting Bareilly)

इसी तरह शाहजहांपुर की सदर सीट पर भी इस बार का चुनाव दिलचस्प माना जा रहा है. भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेश खन्ना के सामने सपा के तनवीर ख़ान मैदान में हैं. दोनों के बीच रोचक मुक़ाबला माना जा रहा है.

बरेली पर नज़र पर डालें तो यहां महानगर में दो सीटें हैं. एक बरेली शहर और दूसरी बरेली कैंट. इसके अलावा भोजीपुरा, नवाबगंज, बहेड़ी, मीरगंज, आंवला, फरीदपुर और बिथरी चैनपुर. ग्रामीणों क्षेत्रों के मतदाताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बरेली की सभी 9 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. बहरहाल, सभी दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जी जान से जुटे हैं. और वोटरों को बूथ तक लेकर पहुंच रहे हैं. (UP Second Phase Voting Bareilly)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…