द लीडर। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. वहीं चुनाव में जीत का दम भर रही है. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. अब पार्टी के प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन भी भर रहे है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव 31 जनवरी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी को अपना नामांकन भरेंगे.
4 फरवरी को योगी आदित्यनाथ करेंगे नामांकन
सीएम योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: शायर मुनव्वर राणा ने छोड़े बयानों के तीर : कहा- अब अगर फिर से सत्ता में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे
2 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्ष की बैठक को सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में संबोधित करेंगे. 3 फरवरी को वे दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में सुबह 11:00 से 12:00 के बीच चिकित्सक सम्मेलन और 12:30 से 1:30 के बीच नेपाल क्लब गोरखपुर में शिक्षक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
अखिलेश करहल सीट से 31 जनवरी को भरेंगे पर्चा
अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से 31 जनवरी को वो इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ मैनपुरी जिले के दूसरे उम्मीदवार होंगे. सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, अखिलेश यादव 31 जनवरी को करहल सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे, उनके साथ जिले के तीन सपा उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता भी होंगे.
मैनपुरी की करहल सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जब से उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने का एलान किया है तभी से यहां का सियासी माहौल भी गरम हो गया है.
मैनपुरी में तीसरे चरण में होगा मतदान
मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होना है. हालांकि यहां के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं लेकिन सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव के नॉमिनेशन का इंतजार कर रहे हैं. अखिलेश यूपी में आरएलडी और दूसरी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होनी है. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें: हिजाब वाली छात्राओं को पढ़ाई से रोकने पर पीयू कॉलेज और कर्नाटक सरकार को NHRC का नोटिस