मुरादाबाद में सपा पर बरसे अमित शाह-बोले अखिलेश के निजाम का अर्थ आजम खान-मुख्तार अंसारी

द लीडर : उत्तर प्रदेश में भाजपा की जन-विश्वास यात्रा लेकर मुरादाबाद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए. उन्होंने अयोध्या में राममंदिर, पश्चिमी यूपी में दंगा और पलायन को लेकर सपा पर निशााना साधा. शाह ने अखिलेश सरकार के निजाम का अर्थ नसीमुद्​दीन, इमरान मसूद, आजम खान और मुख्तार अंसारी बताया. भीड़ की तरफ सवाल उछालकर बोले-आपको अखिलेश वाला निजाम चाहिए या भाजपा का. (Amit Shah Azam Khan)

अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा की जनविश्वास यात्रा शुक्रवार को बरेली पहुंचेंगी, जहां इसका समापन होना होगा. इससे पहले गुरुवार को मुरादाबाद में ये यात्रा पहुंची, जहां शाह ने जनसभा को संबोधित किया.

शाह ने कहा कि यूपी में ये मेरी 9वीं जनसभा है. इसमें उमड़ता सैलाब बता रहा है कि लगातार चौथी बार यूपी में भाजपा विजयी होगी. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी यूपी के दंगों की यादें दोहराईं. बोले-चौधरी चरण सिंह का पश्चिमी यूपी दंगों से लहूलुहान था. Amit Shah Azam Khan)


इसे भी पढ़ें-पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ बरामदगी पर अखिलेश यादव का चैलेंज-व्यापारी की फोन कॉल्स डिटेल कराए सरकार


 

यहां बड़ी संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर थे. लेकिन अब वे लोग खुद ही पलायन कर गए हैं. शाह ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह का वो बयान भी याद दिलाया, जिसमें बलात्कार के संदर्भ में दिया गया था-लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं.

शाह ने कहा कि यूपी में बुआ और बुआ की 15 साल सरकार रही. इन्होंने पश्चिमी यूपी में क्या किया है? Amit Shah Azam Khan)

बरेली में चल रही जोरदार तैयारियां

भाजपा की जनविश्वास यात्रा के स्वागत और समापन को लेकर बरेली में तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही हैं. सड़कों की मरम्मत से लेकर सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बरेली की सभी 9 सीटें भाजपा की झोली में आई थीं. अगर बरेली मंडल की बात करें तो यहां 23 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…