राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जानें

द लीडर। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के हल्के लक्षण या फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों लिए सरकार एक बार फिर होम आइसोलेशन प्रोग्राम को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है. यहीं नहीं अगले तीन महीनों के लिए एक दिन में लगभग 1,200 नए मामलों से निपटने के लिए प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को इसमें लगाया जाएगा. बता दें कि, ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में नए साल और क्रिसमस को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. डीडीएमए ने नए साल पर होने वाले जश्न और क्रिसमस के दौरान जुटने वाली भीड़ पर रोक लगाने का आदेश दिया है. यानी साल के आखिर में इन दो बड़े मौके पर लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और त्योहार फीका ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: मालदीव में ‘इंडिया आउट’ अभियान ने पकड़ी आग : सैंकड़ो की संख्या में लोग सड़को पर उतरे

नो मास्क…नो एंट्री

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा है कि, अपने अपने क्षेत्रों में सभी डीएम नई गाइडलाइंस का पालन कराएं. काम करने की जगहों पर और दुकानों में नो मास्क नो एंट्री को कड़ाई से लागू करने के लिए भी कहा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया. डीडीएम ने कहा है, “सभी ज़िला प्रशासन और डीसीपी इस बात को सुनश्चित करें कि दिल्ली में नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए किसी भी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभा और भीड़ इकट्ठा न हो.”

नई गाइडलाइन में जानिए क्या है ?

डीडीएमए ने अपनी ताज़ा गाइडलाइंस में सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहारों से जुड़ी सभाएं और अन्य सभाओं पर दिल्ली में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. इसके रेस्टोरेंट्स और बार में अब सीटों की कुल क्षमता का 50 फीसदी ही इस्तेमाल करने की इजाज़त दी गई है. यानी 50 फीसदी लोग ही रेस्टोरेंट और बार में बैठ सकेंगे. यही फैसला ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल्स पर भी लागू होगा. दिल्ली में अब छत के नीचे होना वाली शादियों में 200 लोगों से ज्यादा के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा खेल से जुड़ी एक्टिविटी के दौरान स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शकों को बैठने की इजाज़त नहीं होगी. मान्यता प्राप्ट साप्ताहिक बाज़ारों को अनुमति होगी लेकिन उन्हें कोरोना से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें:  Corona Virus : कोरोना की चपेट में आया अखिलेश यादव का परिवार, पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना पॉजिटिव

दिल्ली में ओमिक्रोन के कितने केस?

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में रोज़ाना इज़ाफा देखा जा रहा है. अब तक 54 लोग दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के सामान्य मामलों की संख्या में भी पिछले कुछ दिनों में बढोतरी देखी जा रही है. मंगलवार को शहर में 102 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया था कि, विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हम तीसरी लहर को संभावना को देखते हुए इससे निपटने क लिए होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद हमने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें:  इतिहास का सबसे महंगा तलाक : दुबई किंग तलाक के बाद पूर्व पत्नी को देंगे 5500 करोड़

होम आइसोलेशन कार्यक्रम की समीक्षा करेगी सरकार

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हम 23 दिसंबर को होम आइसोलेशन कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर इस अभियान को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. हालांकि ऑक्सीजन से लैस अस्पताल में बेड की पर्याप्त संख्या की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना मरीजों के मैनेजमेंट के लिए सर्वस प्रोवाइडरों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. जिसका अनुमानित लागत तीन महीने के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.

सहयोग नहीं करने वाले मरीजों को भेजा जाएगा कोविड केंद्र

कोरोना वायरस के हल्के लक्षण वालों को ये एजेंसी कॉल करेगी और फिर उन्हें जरूरत की चीजों को मुहैया कराएगी. साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों मरीजों से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी लेगी और उसका रिकॉर्ड तैयार करेगी. 100 डिग्री से ज्यादा बुखार या 94% से नीचे ऑक्सीजन वाले मरीजों की अलग सूची बनाई जाएगी. यदि कुछ मरीज सहयोग नहीं करते हैं, तो ऐसे मरीजों को कोविड केंद्रों में भेजा जाएगा. साथ ही अगर किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ जाती है तो तुरंत सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:  म्यांमार की जेड खदान में भयंकर भूस्खलन : 100 से अधिक लोग लापता, रेस्क्यू जारी

बता दें कि, दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 557 हो गई है, जिसमें 64 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. दिल्ली सरकार कोविड से ठीक हुए मरीजों को होम आइसोलेशन में मुफ्त ऑक्सीमीटर मुहैया कराती है और हर दिन लगभग 10 ऑक्सीमीटर बांटे जा रहे हैं.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…