द लीडर : कितना बदरंग है ये समाज. किस्म-किस्म के वहशियों से भरा. ऐसे भेड़िए पले हैं, जो महिलाओं और बच्चियों को सरेआम नाेच रहे हैं. कठुआ से उन्नाव और मथुरा तक. ऐसे हादसों की एक लंबी फेहरिस्त है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से भी एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसके बारे में जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तस्वीरें तो जमीर तक हिला देंगी. (Sexual Attack in Bareilly)
मामला भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव का है. एक ढाई साल की बच्ची, दूसरे बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी. तभी अधेड़ उम्र का शराबी छेदालाल पहुंचा. और झपट्टा मारकर बच्ची को गोद में उठा लिया. इस कदर हैवानियत में चूर होकर उसके गाल पर काटा कि चेहरे का मांस तक नोच लिया. बच्ची का जबड़ा दिखने लगा है. उसके चेहरे से मांस का लोथड़ा निकाल लिया.
इसके बाद उसने दूसरी बच्ची को पकड़ा और उसका पैर नोचने की कोशिश की. खून से लहूलुहान बच्ची और छेदालाल की दरिंदगी से दहशत में आए दूसरे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. (Sexual Attack in Bareilly)
इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी पर हमलावर मौलाना तौकीर किसके साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सस्पेंस बरकरार
शोर सुनकर आस-पास के घरों से लोग निकले और मौके पर पहुंचे. तो वहां बच्ची जख्मी हालत में बेसुध पड़ी थी. दूसरे बच्चे डरकर के मारे चीखे रहे थे.
छेदालाल का मुंह बच्ची के खून से सना था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. और पुलिस को खबर दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. और आरोपी को पकड़कर साथ ले गई. उसका भी इलाज कराया जा रहा.
आरोपी छेदालाल शेरगढ़ के खजुआ जागीर का रहने वाला है.शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. एक बेटा और बेटी है. परिवार का कहना है कि वो तीन साल से मानसिक तौर पर बीमार है.
भोजीपुरा इंस्पेक्टर सिमरजीत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Sexual Attack in Bareilly)
बरेली कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष और मनोवैज्ञानिक डॉ. सुविधा शर्मा बताती हैं कि ये सेक्सुअल अटैक का केस है. आरोपी मेंटल डिस्ऑर्डर से गुजर रहा है. पहली नजर में इसमें पॉक्सो का मामला बनता है. उसने अपनी सेक्सुअल कुंठा से बच्ची पर हमला किया है. इस तरह की घटनाओं में कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए.