Forbes की लिस्ट में इन भारतीय महिलाओं का दबदबा, निर्मला सीतारमण भारत की सबसे शक्तिशाली महिला

द लीडर। दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची फोर्ब्स ने जारी कर दी है। फोर्ब्स की इस सूची में चार भारतीय महिलाएं भी शामिल है। जी हां सूची में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 37वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा 52वें, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ 72वें और नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर 88वें पायदान पर हैं। समाजसेवी मैकेंज़ी स्कॉट सूची में अव्वल हैं। बता दें कि, लगातार तीसरे वर्ष केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्ब्स की शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक सूची यानि दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में जगह बनाई है।


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने घुटने टेके, कल हो सकता है किसान आंदोलन समाप्ति का विजयी ऐलान


 

बता दें कि, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम से एक और उपलब्धि जुड़ गई है. उन्हें दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में जगह दी गई है. Nykaa की फाल्गुनी नायर इस सूची में स्थान बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. Forbes ने इस सप्ताह World’s 100 Most Powerful Women की 18वीं सालाना रैंकिंग जारी की है. इस सूची में सीईओ, उद्यमियों, नेताओं आदि को जगह दी जाती है. इस बार भारत से दो महिलाएं इसमें जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.

निर्मला सीतारमण सबसे ताकतवर भारतीय महिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ताकतवर महिलाओं की इस सूची में 37वां स्थान दिया गया है. Forbes ने उन्हें सूची में जगह दिए जाने को लेकर कहा कि, वह भारत की पहली फुल-टाइम वित्त मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले वह एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के साथ काम कर चुकी हैं. वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं.

लगातार तीसरी बार सूची में शामिल निर्मला सीतारमण 

फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी की गई दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 37वां स्थान मिला है, इसी के साथ वे भारत की सबसे सबसे शक्तिशाली महिला बन गई हैं। 2020 की सूची में सीतारमण 41वें पायदान पर थीं। और 2019 में 34वें स्थान पर थीं। बता दें कि, फोर्ब्स ने निर्मला सीतारमण को लगातार तीसरी बार दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है। इससे पहले हाल ही में जारी की गई फॉर्च्यून इंडिया की सूची में भी वित्त मंत्री को पहला स्थान दिया गया था। बता दें फोर्ब्स की इस सूची में और भी भारतीय महिलाओं को स्थान दिया गया है।


यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से सैन्य कार्रवाई में 96 नागरिकों की मौत, 86 सैनिक शहीद


 

जैनेट येलेन को पीछे छोड़ा

सूची के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार काफी आगे बढ़ते हुए अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन को पीछे छोड़ दिया है। इससे पूर्व जारी की गई सूचियों में जैनेट सीतारमण से आगे रही थीं, लेकिन इस बार बाजी पलटी है और जैनेट पीछे छूट गई हैं।

फाल्गुनी नायर-रोशनी नाडर को भी मिली जगह

नायका की फाल्गुनी नायर को इस सूची में 88वां स्थान दिया गया है. Forbes ने उनके बारे में कहा कि, वह सेल्फमेड महिलाओं में से एक है. उन्होंने इंवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोड़ 2012 में Nykaa की शुरुआत की. आज उनके पास 7.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इस साल कंपनी के सफल आईपीओ ने उन्हें भारत की सबसे धनी महिलाओं में से एक बना दिया. इसके साथ ही दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की इस ताजा सूची में अन्य भारतीयों को देखें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही एचसीएल कॉरपोरेशन की रोशनी नाडर भी मौजूद हैं। रोशनी को इस सूची में 52वां स्थान मिला है। इसके अलावा बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ को 72वां स्थान मिला है।

मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे ताकतवर महिला

अमेजन फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट को इस साल की सूची में दुनिया की सबसे ताकतवर महिला माना गया है. उन्होंने जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल को हटाकर पहला पायदान कब्जा किया. मर्केल इससे पहले आ चुकी 17 सूची में से 15 सूची में नंबर वन रह चुकी हैं. फोर्ब्स की सूची में दूसरे नंबर पर भी भारतीय मूल की महिला का कब्जा है, जी हां दूसरा स्थान अमेरिका की उप-राष्ट्रपति भारतवंशी कमला हैरिस को दिया गया है।


यह भी पढ़ें:  Lucknow University : नये साल पर लखनऊ यूनिवर्सिटी को मिल सकता है फैसिलिटी सेंटर का तोहफा


 

सूची में शामिल 40 महिलाएं सीईओ 

गौरतलब है कि अमेरिकी बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स हर साल दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची जारी करती है। इस साल शक्तिशाली महिलाओं की 18वीं वार्षिक सूची में 40 महिलाएं ऐसी हैं, जो किसी न किसी कंपनी में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। सूची में 19 विश्व नेताओं को भी जगह दी गई है।

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…