त्रिपुरा हिंसा : क्षतिग्रस्त मस्जिद, मकानों की मरम्मत कराएगी जमीयत उलमा-ए-हिंद, अब कैसे हैं हालात

द लीडर : भारत के पूर्वोत्तर राज्य-त्रिपुरा की सांप्रदायिक हिंसा में जिन मस्जिद और अल्पसंख्यकों के मकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई है. उनकी मरम्मत, जमीयत उलमा-ए-हिंद कराएगी. जमीयत की एक टीम त्रिपुरा के दौरे पर है, जो राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों से फैक्ट जुटा रही है. जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि, जल्द ही हिंसा की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. (Tripura Violence Jamiat Mosque)

त्रिपुरा के डीजीपी ने राज्य में किसी मस्जिद को जलाए जाने की घटना को नकारा है. मदनी ने कहा कि उनका संगठन भ्रामक सूचना पर एतबार नहीं करता है. इसलिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम त्रिपुरा भेजी गई है.

जमीयत के महासचिव मौलाना हकीमुद्​दीन के नेतृत्व में ये टीम शुक्रवार से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रही है. मौलाना महमूद मदनी ने बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैलियों में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ गलतबयानी की सख्त लहजे में निंदा की है. (Tripura Violence Jamiat Mosque)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा के दंगाईयों पर कोई एक्शन नहीं, एक्टिविस्ट-पत्रकारों को धमकी-SIO अध्यक्ष मुहम्मद सलमान


 

उन्होंने कहा कि मुसलमान सब-कुछ बर्दाश्त कर सकता है. लेकिन पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी हरगिज नहीं. उन्होंने कहा कि, रैलियों में पैगंबर की शान में गुस्ताखी की गई. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई एक्शान नहीं लिया है. आखिर इतने गंभीर मुद्​दे पर सरकार का ऐसा रवैया क्यों है. समझ से परे है.

मौलाना ने त्रिपुरा के नागरिकों से धर्म और जाति से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की गुजारिश की है. जमीयत ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिंसा में जिन लोगों के मकान-दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है. उनकी मरम्मत कराई जाएगी. (Tripura Violence Jamiat Mosque)

त्रिपुरा में 21 अक्टूबर से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. 13 अक्टूबर को बांग्लादेश में दूर्गा पूजा पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया गया था. इसी के विरोध में त्रिपुरा सुलग उठा. हिंदुत्ववादी संगठन बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरे. रैलियां निकाली. इन्हीं रैलियों पर हिंसक होकर त्रिपुरा के अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप है.

हालांकि त्रिपुरा पुलिस हिंसा को सिरे से नकारती रही. लेकिन अब त्रिपुरा हाईकोर्ट ने भी हिंसा पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू कर दी है. और राज्य सरकार से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है. (Tripura Violence Jamiat Mosque)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आला हजरत से उठी मुसलमानों की हिफाजत की आवाज


हाईकोर्ट के दखल के बाद अब राज्य में किसी नई घटना की जानकारी सामने नहीं आई है. और हालात नियंत्रित होते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि त्रिपुरा हिंसा को लेकर देश के अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. विरोध में दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं, जिसमें राज्य में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग उठाई गई. (Tripura Violence Jamiat Mosque)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…