द लीडर, लखनऊ। यूपी चुनाव इस साल बेहद खास होने जा रहा हैं क्योंकि, इस चुनाव में सभी की नजरें टिकीं हुई है। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक घटनाक्रम दिन पर दिन बदलते जा रहे हैं. चुनावी माहौल के चलते नेता एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. पिछले सप्ताह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक समेत कई नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। बता दें कि, हरेंद्र मलिक पहले भी समाजवादी पार्टी में रहकर 1998 और 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि, चुनाव से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा हिंसा : दिल्ली के त्रिपुरा भवन के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया
पूर्व विधायक राम सागर अपने समर्थकों संग सपा में शामिल
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में श्रावस्ती से बसपा के पूर्व विधायक राम सागर ‘अकेला’ भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व कांग्रेस सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व कांग्रेस विधायक पंकज मलिक और बसपा नेता राम सागर समेत सभी का पार्टी में स्वागत किया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में अगर कोई सबसे ज़्यादा परेशान है तो वो किसान हैं, आज किसान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है। धान कट कर तैयार है लेकिन सरकार खरीद नहीं रही, किसान धान में आग लगा रहा है, खाद महंगी हो गयी, डीज़ल पेट्रोल महंगा हो गया, किसान आत्महत्या कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने चेताया, किसानों से भ्रष्टाचार हुआ तो कोर्ट जाकर कराऊंगा गिरफ्तार
इस बार जनता भाजपा को क्वारन्टीन कर देगी
सरकार रोज़ पेट्रोल-डीज़ल के दाम 35-35 पैसे बढ़ा रही है। भाजपा में सिर्फ मन भेद नहीं है मठभेद भी है, सुना है कुछ विधायकों के टिकट बदल रही है, कितने भी टिकट बदल लें, लेकिन जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। सपा सुप्रीमो ने कहा कि, कोरोना के समय पर सपा जो भी मदद कर सकती थी हमने की, सरकार की ज़िम्मेदारी थी दवा, ऑक्सीजन और बिस्तर उपलब्ध कराती, जितनी भी जाने गई उसके लिए सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि, इस बार जनता भाजपा को क्वारन्टीन कर देगी।
कद्दावर नेताओं में शुमार हैं हरेंद्र मलिक
हरेंद्र मलिक की किसान नेता के तौर पर पकड़ा अच्छी रही है और वह पूर्व सांसद भी हैं. हरेंद्र मलिक वेस्ट यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. उनके बेटे पंकज मलिक भी पूर्व कांग्रेस विधायक हैं. पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे, जबकि पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. अपने 44 साल के राजनीतिक करियर में हरेंद्र मलिक 18 साल अलग-अलग पदों पर कांग्रेस में रहे.
यह भी पढ़ें: ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ, जानिए क्या बोले- सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह
2022 में यूपी में सरकार बनाने का दावा
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपना कुनबा लगातार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जहां BJP का दावा है कि, वह फिर से सरकार बनाने जा रही है. अखिलेश का भी दावा है कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. इस चुनाव में अखिलेश को ओपी राजभर का साथ भी मिल रहा है. फिलहाल अब देखना ये होगा कि, जनता 2022 में किस पार्टी पर अपना भरोसा जताती है।