द लीडर : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एनाटॉमी विभाग की ओर से शरीर रचना विज्ञान में विकसित रुझान : ”एक वैश्विक नजरिया-2021” थीम पर अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन 22 अक्टूबर को होगा. दो दिन चलने वाली इस वर्कशॉप में कई देशों के शिक्षाविद अपने विचार रखेंगे. पहले दिन न्यूजीलैंड से डॉ. स्यु एड्सटर्म, ओमान से डॉ. सृजित दास, स्पेन से सारा प्युग एलिएर, आयरलैंड से ब्रेंडन बायर्ने, यूके से डॉ. मनदीप गिल सागू, स्कॉटलैंड से डॉ. जॉन शार्के, सऊदी अरब से डॉ. शाजिया इकबाल, भारत से डॉ. दीप्ति शास्त्री अपने विचार रखेंगी. (Tirthankar Mahaveer University Moradabad)
जबकि दूसरे दिन अमरीका से डॉ. वार्ना तारानीकांति, ग्रीस से डॉ. आयानीस स्टवरो, भारत से प्रो. ए शरीफ, टर्की से प्रो. कैगटे बरुत, भारत से डॉ. डोरिस जी योहानन, यूके से डॉ. सिसिलिया ब्रेसेट, अमरीका से डॉ. प्रीति एम मिशेल बतौर गेस्ट स्पीकर्स शामिल होंगे. टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन वीडियो के माध्यम से अपना संदेश देंगे.
इंटरनेशनल वर्कशॉप ऑफ एनाटोमी-आईडब्ल्यूए-2021 के आयोजक चेयरमैन एवं टीएमयू मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 9 बजे से कार्यशाला शुरू होगी. वर्कशॉप एनाटॉमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के संरक्षण में होगी. डॉ. जैन ने बताया कि वर्कशॉप में 1,500 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें –डिजिटल इंडिया के साथ फैलता साइबर ठगों का जाल, कोविड में साइबर क्राइम के टूटे रिकॉर्ड
और करीब एक दर्जन देशों के जाने-माने एनाटॉमिस्ट-इम्पोर्टेंस ऑफ रिसर्च इन एनाटॉमी, डिमेस्टिफाइंग एनाटॉमी फॉर एवरीडे यूज, ब्लेंडिड लर्निंग इन एनाटॉमी, स्टडिंग एनाटॉमी फ्रॉम एन्सिएंट एरा टू-21 सेंचुरी आदि टॉपिक्स पर लेक्चर देंगे.
वर्कशॉप की आयोजक सचिव प्रोफेसर निधि शर्मा ने बताया कि वर्कशॉप में एनाटोमी फील्ड में होने वाली नयी-नयी तकनीकों पर न केवल व्याख्यान होंगे बल्कि दुनिया के नामचीनः एनाटॉमी विद्वान अपने अनुभव साझा करेंगे.
कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एमबीजी अक्षत जैन, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. श्यामोली दत्ता ने कहा, आईडब्ल्यूए-2021 देश और दुनिया के रिसर्चर्स के लिए मील का पत्थर साबित होगी. संचालन डॉ. सुप्रीति भटनागर करेंगी. (Tirthankar Mahaveer University Moradabad)