लेखक डॉ. लतीफ हुसैन अदीब ने कहा दुनिया को अलविदा

0
363

द लीडर. नामवर अदबी शख्सियत डॉ. सय्यद लतीफ हुसैन अदीब का इंतकाल हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

यूपी में बरेली के मुहल्ला फूलवालान में रहने वाले लेखक डॉ. अदीब ने एक दर्जन से ज्यादा किताबें लिखीं हैं. बरेली के इतिहास पर भी उनका काम सराहनीय है.

डॉ. सय्यद लतीफ हुसैन अदीब द्वारा लिखी गई किताब

उनकी आखिरी किताब तज़करा शोहरा-ए-बरेली पिछले दिनों ही प्रकाशित हुई है. इसमें 672 ऐसे शायरों का जिक्र है, जिन्होंने शानदार कलाम लिखा लेकिन उतने मकबूल नहीं हुए.

इन सभी शायरों का जिक्र उनके अहम शेरों के साथ किया है. इनमें एक शायर तो ऐसे थे, जिन्हें शायरी की वजह से ही फांसी की सजा सुनाई गई थी. उनके शेर ब्रिटिश हुकूमत को नागवार गुजरे थे.

डॉ. सय्यद लतीफ हुसैन अदीब की फाइल फोटो

उनके दामाद शम्स बदायूंनी जो खुद भी लेखक हैं, उन्होंने बताया कि घर में पैर स्लिप हो जाने की वजह से फ्रैक्चर हो गया था. बुधवार को आपरेशन होना था. अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने आखिरी सांस ली.

दुनिया को अलविदा कह दिया. रात में ही उन्हें आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान साहित्यिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं.