तेल की कीमतों में लगी आग, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ?

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत शुक्रवार को स्थिर रहने के बाद एक बार फिर बढ़ गई हैं. शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

यह भी पढ़े: जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को 22.5 साल की जेल

दिल्ली में पेट्रोल 98.11 रुपये प्रति लीटर

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल का दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है. वहीं डीजल भी 88.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

महानगरों में तेल की कीमतें सबसे ज्यादा

मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार पहुंच गईं, वहीं शनिवार को पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये कीमत जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़े:  केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यूपी को देश में पहला स्थान,स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान

चेन्नई और कोलकाता का भी यही हाल

चेन्नई में पेट्रोल अब 99.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 97.99 रुपये और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम

लखनऊ में आज पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 89.06 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.35 रुपये और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 93.82 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 100.13 रुपये और डीजल 94.00 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू में पेट्रोल 101.39 रुपये और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 95.40 रुपये और डीजल 89.14 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़े:  दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

इन राज्यों में 100 के पार तेल की कीमतें

देश में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं.

1 मई से अबतक तेल की कीमतों में 30 बार बढ़ोतरी

1 मई से अबतक तेल की कीमतों में 30 बार बढ़ोतरी हुई है और 26 बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 7.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतों में 8.12 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़े:  बच्चों पर ‘कोवोवैक्स’ वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी, SII जल्द DCGI से मांग सकता है मंजूरी

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…