द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का कहर अब थमने लगा है। यूपी में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 226 नए मामले आये हैं। इसके साथ ही 2 लाख 69 हजार 672 कोविड टेस्ट किए गए।
यह भी पढ़े: किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर कल किसानों की ट्रैक्टर रैली, जारी है तैयारी
नियंत्रण में दूसरी लहर की स्थिति
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि, लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है।
20 जिलों में शून्य केस मिले
वर्तमान में 3500 से कम कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। 20 जिलों में शून्य केस मिले हैं, जबकि पूरे प्रदेश में सिर्फ 226 नए मामले सामने आए हैं। 50 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं, जबकि पांच जिलों में 50 से कम केस मिले हैं।
यह भी पढ़े: सीएम योगी कोरोना के नए वैरियंट डेल्टा प्लस को लेकर गम्भीर,सभी विभागों को हाई अलर्ट का निर्देश
यूपी में कोरोना की स्थिति
कुल टेस्ट- 5,65,40,503
कल हुए टेस्ट- 2,69,272
नए केस-226
डिस्चार्ज- 320
एक्टिव केस- 3423
रिकवरी रेट- 98.5%
पॉजिटीविटी रेट- 3.02%
कोरोना के नए वैरियंट को लेकर हाई अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में कोविड-19 के प्रबंधन के गठित टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि, सभी विभागों को कोरोना के नए वैरियंट को लेकर हाई अलर्ट पर रखें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब इसको लेकर उत्तर प्रदेश को भी विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं
प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा के लिए केजीएमयू और बीएचयू में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दूसरे राज्यों से सटे जिलों में सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दे दिए हैं। उनके निर्देश पर डेल्टा प्लस संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़े: Lakshadweep : देशद्रोह मामले में अभिनेत्री आयशा सुल्ताना को अग्रिम जमानत, हाईकोर्ट ने क्या कहा
मेदांता में 26 जून से लगेगा ‘स्पूतनिक-वी’ का टीका
संक्रमण के दौर में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शनिवार 26 जून से ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन लगनी शुरू होगी. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि, पीएम मोदी और सीएम योगी के कुशल मार्ग-निर्देशन में अपस्ताल ने कोविड के इलाज और फिर इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान में पूरी सक्रियता के साथ अपनी भूमिका अदा की है.
यह भी पढ़े: हत्यारोपी सुशील कुमार संग फोटो सेशन, पुलिसवालों ने जमकर ली सेल्फी