नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 4329 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में संक्रमण घटा, कर्फ्यू बढ़ा,कोरोना से 136 और मरे
4 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
कल चार लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए हैं. बड़ी बात यह है कि, देश में 19 अप्रैल 2021 के बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. 19 अप्रैल 2021 को देश में दो लाख 59 हजार नए केस दर्ज हुए थे.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 2,63,533
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 4,22,436
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,329
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,52,28,996
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,15,96,512
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,78,719
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 33,53,765
कुल वैक्सीनेशन – 18,44,53,149
कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85 % से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं. देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85 प्रतिशत से अधिक है, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.
बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत
बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत हुई है. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में तैनात 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, अनस मुजाहिद ने बीते दिन दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, कोरोना से संक्रमित होने के कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई.
दूसरी लहर बेहद खरतनाक
जानकारी के अनुसार कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर्स अपनी जान गवां चुके हैं और इन 244 डॉक्टर्स में अनस सब से कम उम्र वाले डॉक्टर थे.