लखनऊ। प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण तो चिंता का विषय बना ही हुआ है साथ ही इस संक्रमण को मात दे चुके लोग अन्य रोगों से ग्रसित हो जा रहे है। इस समस्या को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पोस्ट कोविड मरीजों का खर्च भी सरकार वहन करेंगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बीमारियां हो रही हैं, उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है।
ये भी पढ़ें –