विराट कोहली ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से टीका लगवाने की अपील

द लीडर हिंदी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. कोहली ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोमवार को ये महत्वपूर्ण कार्य किया.

यह भी पढ़े: कांग्रेस में अंतरिम चुनाव का ऐलान, नए अध्यक्ष के लिए 23 जून को होगी वोटिंग

2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. दौरे से पहले टीम के खिलाड़ी कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड में 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप का फाइनल खेलेगी. इसके बाद अगस्त-सितंबर में वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

लोगों से भी टीका लगवाने की अपील

कोहली ने टीका लगवाने की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की. विराट कोहली ने लिखा कि, प्लीज जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाएं. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कोविड-19 का पहला टीका लगवाया है. ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है.

यह भी पढ़े: क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का निधन, कोरोना से संक्रमित थे प्रमोद चावला

ईशांत ने लिखा है कि, इसके लिए आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारु संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

 

उपकप्तान रहाणे लगवा चुके हैं टीका

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं. शिखर धवन ने 6 मई को वैक्सीनेशन की फोटो शेयर की थी. धवन ने लिखा कि, कृपया संकोच न करें और जितनी जल्दी हो सके आप को टीका लगवाएं. यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा.

यह भी पढ़े: गेंहू की कटाई के बाद दिल्ली के मोर्चों पर वापस होने लगे किसान

वहीं अजिंक्य रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि, टीके का पहला डोज लगवा लिया. मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं.

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आए कोहली 

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं. विराट कोहली ने इस फंड में दो करोड़ रुपये दान किए हैं. फंड में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 95 हजार रुपये दान किया है.

यह भी पढ़े: योगी सरकार की पहल, क्वारंटीन मरीजों को मुफ्त दे रही मेडिकल और आयुष किट

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…