दिल्ली दंगा : तिहाड़ जेल में बंद सीएए एक्टिविस्ट और जेएनयू की शोध छात्रा नताशा नरवाल के पिता महावीर नरवाल का कोविड से निधन

द लीडर : नताशा नरवाल. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की शोध छात्रा हैं. और पिंजड़ा तोड़ संगठन की एक्टिविस्ट भी. नताशा पिछले साल मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं. फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों की साजिश में उन्हें आरोपी बनाया गया था. और गैर कानून गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. नताशा के पिता वैज्ञानिक व कॉमरेड महावीर नरवाल का कोविड संक्रमण से निधन हो गया है. आखिरी समय में नताशा अपने पिता को नहीं देख सकीं और महावीर नरवाल की भी बेटी से बात करने की हसरत अधूरी रह गई.

महावीर नरवाल के निधन पर सीपीआइएमइ की नेता वृंदा करात ने उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि सिस्टम ने गलत तरीके से एक बेटी को जेल में डाल रखा है, जो आखिरी समय में अपने पिता को भी नहीं देख सकीं. पूर्व नौकरशाह और एक्टिविस्ट हर्षमंदर, कांग्रेस नेता शशि थरूर, कविता कृष्णन समेत अन्य नेता और एक्टिविस्टों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसी के साथ राजनीतिक बंदियों को कोविड काल में पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग उठाई है.

नताशा नवराल की गिरफ्तारी के कुछ समय बाद महावीर नरवाल का एक इंटरव्यू सामने आया था. जिसमें वह अपनी बेटी पर गर्व जता रहे थे. सफदर हाशिमी को वो संदेश बयां करते हुए कि-औरतें उठतीं नहीं तो जुल्म बढ़ता है. इस अंदाज में नताशा की परवरिश करने वाले वैज्ञानिक और कॉमरेड महावीर प्रसाद के निधन पर आरजे सायमा ने लिखा है-वह मेरे हीरो हैं. महावीर अंकल श्रद्धांजलि. मैं कभी आपसे नहीं मिली, लेकिन आप हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहेंंगे. मुझे आपकी बेटी पर गर्व है.


बदायूं : जिला काजी सालिमुल कादरी के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, बेखबर पुलिस अब महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी


 

इससे ज्यादा मलाल और गम इस बात का जताया जा रहा है कि महावीर नरवाल आखिरी समय में अपनी बेटी से बात करना और मिलना चाहते थे. मुलाकात कराने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता, जब नताशा से उनकी बात तक नहीं कराई गई. नताशा बधवार लिखती हैं कि नताशा के पिता बेटी से बिना मिले ही चल बसे. अपनी बेटी की गलत तरीके से गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा था कि जेल में रहने का कोई डर नहीं है. मेरी बेटी सकारात्मक है और मजबूत इरादों वाली है. जल्द वह आजाद होगी.

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट नताशा नरवाल की अंतरिम बेल की याचिका को सुन रहा है, जो पिता के देहांत के आधार पर लगाई गई है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक एडवोकेट अदिति एस पुजारी इस मामले को देख रहे हैं.

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नताशा को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है.


AMU : कैंपस में कोविड की तबाही, 17 प्रोफेसरों की मौत-कुलपति ने नए वैरिएंट का अंदेशा जताते हुए ICMR को भेजा सैंपल


 

नताशा नरवाल पढ़ाई के साथ महिलाओं के हक के लिए कार्यरत थीं. इसीलिए उन्होंने पिंजड़ा तोड़ संगठन की नींव रखी थी. नागरिकता संशोधन कानून-सीएए के खिलाफ शाहीन बाग समेत दिल्ली के अन्य हिस्सों में आयोजित प्रदर्शनों में नताशा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. और इसी बुनियाद पर उनके खिलाफ दंगा भड़काने की साजिश का आरोप लगाते कार्रवाई की गई है.

दिल्ली दंगों में जेएनयू, जामिया के कई मौजूदा और पुरातन छात्र जेल में बंद हैं. इसमें शरजील इमाम, उमर खालिद, नताशा नरवाल आदि शामिल हैं. कोविड की दूसरी लहर में लगातार ये मांग उठाई जा रही है कि इन कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया जाए. क्योंकि इसमें कई संक्रमित हो चुके हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…