IND vs SL पहला वनडे: पथुम निसांका 56 रन बनाकर आउट

0
32

द लीडर हिंदी : आज 2 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बीच के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरी है. टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद पहली बार रोहित-कोहली की जोड़ी मैदान पर है.बता दें दिसंबर 2023 के बाद यह भारत का पहला वनडे मैच है. जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. श्रीलंका ने 27 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं.

जनिथ लियानागे और दुनिथ वेल्लालागे क्रीज पर मौजूद हैं. पथुम निसांका 56 रन बनाकर आउट हुए.उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने LBW कर दिया. इससे पहले, कप्तान चरिथ असलंका (14 रन) को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया.अक्षर पटेल ने सदीरा समरविक्रमा ​​​​​​​(8 रन) को कैच आउट कराया. शिवम दुबे ने कुसल मेंडिस को LBW किया. दुबे ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट लिया, वे अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैं.वही मोहम्मद सिराज ने पारी के तीसरे ओवर में ओपनर अविष्का फर्नांडो को पवेलियन भेजा.https://theleaderhindi.com/education-minister-took-a-sigh-of-relief-after-the-supreme-courts-decision-on-neet-ug-made-this-comment/