नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वही अब कोरोना के कारण हो रही मौतों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक श्मशान घाट पर जगह भर गई तो वहां के पार्किंग क्षेत्र में ही शवों को जलाना पड़ा.
यह भी पढ़े: कोरोना का कोहराम, अस्पताल में ऑक्सीजन-बेड्स की मारामारी, परिजनों का हंगामा
दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसलिए अस्पतालों में बेड्स के लिए मारामारी, ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत भी देखने को मिल रही है.
अब श्मशान घाटों का भी बुरा हाल
लेकिन इतना ही नहीं, अब श्मशान घाटों का भी बुरा हाल हो गया है. कोरोना के कारण हो रही मौतों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. गुरुग्राम के मदनपुरी इलाके में स्थित श्मशान घाट पर लगातार शवों को लाया जा रहा है, स्थिति ये हो गई कि संख्या इतनी बढ़ गई कि कुछ शवों को पार्किंग के इलाके में जलाना पड़ा.
यह भी पढ़े: दिल्ली में अब सरकार का मतलब उपराज्यपाल,केंद्र ने जारी किया नए कानून का नोटिफिकेशन
सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी ही तस्वीरें आई हैं, जहां श्मशान घाटों में 24 घंटे सिर्फ चिताएं ही जल रही हैं.
अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लत
गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पताल इस वक्त बेड्स की किल्लत से जूझ रहे हैं. मरीजों के परिजनों का कहना है कि, अस्पताल में बेड्स नहीं मिल रहे हैं, अगर बेड्स खाली भी होता है तो अस्पताल वाले कहते हैं कि, ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध खुद ही करना पड़ेगा.
रिफिलिंग सेंटर्स के बाहर परिजनों की लंबी कतार
ऐसे में रिफिलिंग सेंटर्स के बाहर परिजनों की लंबी कतार है, लोग घंटों से एक सिलेंडर भरवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. पार्क अस्पताल के डॉ. पीएन कक्कड़ के मुताबिक, ना सिर्फ ऑक्सीजन की कमी है, बल्कि दवाइयों की भी किल्लत होने लगी है.
यह भी पढ़े: ‘अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो’, मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल गांधी
गुरुग्राम में कोरोना का हाल
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, पूरे राज्य में इस वक्त 85 हजार के करीब एक्टिव केस हैं. राज्य में सबसे बुरा हाल गुरुग्राम का ही है, जहां पर 30 हजार के करीब एक्टिव केस हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम में अभी तक कोरोना से 446 लोगों की जान गई है.