केएल शर्मा ने अमेठी में जीत को बताया “ये जनता की जीत है”

0
43

द लीडर हिंदी: अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को मात देने के बाद कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इसे जनता की जीत करार दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “ये जनता की जीत है. हारना-जीतना बना रहता है. एक हारता है और एक जीतता है. वो स्थानीय मुद्दे लेकर अमेठी गए थे और उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र की नाकामियों पर चुनाव लड़ा है.वही किशोरी लाल शर्मा ने दावा किया कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की वजह से जीत हासिल हुई है.

आपको बताते चले 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था.वही इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे. वही कांग्रेस की तरफ से अमेठी फतह की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल को दी गई गई. खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए जमकर प्रचार किया था. प्रियंका गांधी का प्रचार रंग लाया केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को पछाड़ते हुए कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी की सीट पर जीत हासिल की.https://theleaderhindi.com/the-prime-minister-submitted-his-resignation-along-with-the-council-of-ministers-to-the-president-said-this/