बरेली के कालीबाड़ी में मतदान के दौरान झगड़ा, फिर की हत्या

द लीडर हिंदी: तीसरे चरण के मतदान में जब देश की 93 सीटों पर वोट पड़ रहे थे तो इस दौरान यूपी के ज़िला बरेली के कालाबाड़ी में शोर मचता रहा. बरेली कॉलेज के मतदान केंद्र से थोड़ा आगे दोपहर के वक़्त आपस में झगड़ रहे दो पक्षों को देखकर लोग रुकते, पता करते और आगे बढ़ जाते. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह कहासुनी रात में एक हत्या का सबब बन जाएगी. दिन में निपटा झगड़ा रात में ख़तरनाक अंजाम लेकर सामने आया. संजयनगर से आए लड़कों ने पहले 60 साल के होरी लाल को घर में घुसकर मारा.

जब डायल 112 पर फोन किया गया तो पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए. बाद में जब होरीलाल अपने बेटे और बेटी के साथ थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराकर लौट रहे थे तो रास्ते में स्कूटी से गिराकर उन पर ईंट से प्रहार किए गए. पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए. होरीलाल की हालत सीरियस थी, परिजन उन्हें लेकर एक के बाद दूसरे प्राइवेट हास्पिटल में भटकते रहे लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया गया. तब बाद में ज़िला अस्पताल ले जाया गया तो उनकी सांसें थम चुकी थीं. घायल बेटे का इलाज चल रहा है. पुलिस ने श्याम, राहुल, संजय, मोहित उर्फ भोला, धीरज और विजय के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…