Radhe Trailer : सलमान खान ने एडवांस में दिया फैन्स को ईद का तोहफा, राधे फिल्म का ट्रेलर जारी, यहां देखे

द लीडर : Radhe : Your most Wanted Bhai बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने गुरुवार को एडवांस में ही अपने फैन्स को ईद का तोहफा दे दिया है. उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्म राधे का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को थियेटर के साथ ही जी 5 ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, रनदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे.

सलमान खान ने ट्वीट कर दी जानकारी

राधे फ‍िल्‍म का ट्रेलर जारी करने की जानकारी एक्‍टर सलमान खान ने खुद ट्वीट करके दी. उन्‍होंने फ‍िल्‍म के पोस्‍टर के साथ ल‍िखा क‍ि आ रहा हूं. योर मोस्‍ट वांटेड भाई. राधे के ट्रेलर के साथ सुबह 11 बजे.

मल्‍टी प्‍लेटफार्म पर र‍िलीज होगी फ‍िल्‍म

राधे इंड‍िया की शायद पहली ऐसी फ‍िल्‍म होगी जो मल्‍टी प्‍लेटफार्म पर एक साथ र‍िलीज होगी. यह फ‍िल्‍म भारत के साथ अमेर‍िका, आस्‍ट्रेल‍िया, न्‍यूजीलैंड, स‍िंंगापुर समेत 40 देशों के स‍िनेमाघरों में 13 मई को र‍िलीज होगी.

इसके साथ ही इसे ईद के अवसर पर ऑनलाइन जी 5 प्‍लेटफार्म पर भी र‍िलीज क‍िया जाएगा. ताक‍ि ज‍िन राज्‍यों या शहरों में कोरोना के चलते लॉक डाउन लगा है वहां भी बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के फैन्‍स घर बैठे फ‍िल्‍म देख सके.

फ‍िर द‍िखेगा वांटेड वाला स्‍वैग

2009 में सलमान खान की फ‍िल्‍म वांटेड आई थी. ज‍िसमें उनके अंडर कवर पुल‍िस अफसर के क‍िरदार राधे को काफी पसंद क‍िया गया था. राधे फ‍िल्‍म वांटेड का ही सीक्‍वल है. ज‍िसमें सलमान खान एक बार फ‍िर वांटेड वाला स्‍वैग द‍िखाएंगे. इस बार वह द‍िशा पाटनी के साथ ऑनस्‍क्रीन इश्‍क फरमाते नजर आएंगे.

यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा ट्रेलर

र‍िलीज के कुछ ही घंटों में राधे के ट्रेलर को 2 म‍िल‍ियन से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. जो यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रे्लर के अनुसार, रणदीप हुड्डा एक ड्रग माफ‍िया की भूम‍िका में नजर आएंगे. जो पूरी मुंबई को नशे की लत लगाकर बर्बाद करना चाहते है.

उनके ड्रग्‍स के कारोबार को रोकने के ल‍िए और उन्‍हें पकड़ने के स्‍पेशल अंडर कवर पुलि‍स अफसर राधे यानी सलमान को ज‍िम्‍मा सौंपा जाता है. इस फ‍िल्‍म में भी राधे का काम करने का अपना अलग तरीका द‍िखाया गया है. जो स्‍क्रीन पर गुंडों और ड्रग माफ‍िया की जमकर धुलाई करते द‍िखाई दे रहे है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…