द लीडर : Big Rail Accident in Shahjahanpur of UP लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली और शाहजहांपुर जिले के बीच स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह सवा पांच बजे बड़ा रेल हादसा हो गया. डाउन लाइन की चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, मगर क्रॉसिंग बंद न होने के कारण ट्रक, डीसीएम और एक बाइक ट्रैक पर आ गई. जिससे ट्रेन तीनोंं वाहनों से टकरा गई और उनके परखच्चे उड़ गए. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन एक ही परिवार के लोग शामिल है, जबकि एक घायल हो गया. उसका उपचार चल रहा है.
.@adgzonebareilly अविनाश चंद्र द्वारा @shahjahanpurpol के थाना कटरा क्षेत्र में हुलासनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन एवं वाहन में हुए एक्सीडेंट के घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित को राहत कार्य एवं यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @dgpup pic.twitter.com/iwKpFj8Icy
— ADG Zone Bareilly (@adgzonebareilly) April 22, 2021
हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतक आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
हादसे की जानकारी मिलने पर बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंंह और एसपी एस आनंद के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने राहत कार्य और यातायात को सुचारू करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
मरने वालाें की हुई शिनाख्त
रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोग की शिनाख्त हो गई है. इनमें पंजाब के महौली के सासनगर में रहने वाला ट्रक ड्राईवर सत्येंद्र सिंह भी शामिल है. हादसे के दौरान ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इससे सत्येंद्र की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा बाइक चालक शाहजहांपुर जिले के तिलहर निवासी सिदाकत, उनकी पत्नी गुलिस्ता व बेटे हमजा की भी जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में मरने वाले पांचवे शख्स हुलासनगरा गांव निवासी प्रेमपाल है जो खेत पर जाने के लिए क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी अचानक मौत बनकर ट्रेन उनके सामने आ गई.
गेट मैन की लापरवाही से हादसा!
हादसे के पीछे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन की लापरवाही को कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि गेट को सुबह करीब पांच बजे मैसेज मिला था कि चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस क्रॉसिंग से गुजरने वाली है, लेकिन वह ट्रेन के गुजरने से पहले क्रॉसिंग बंद नहीं पाया. जिसके चलते जब ट्रेन क्रॉसिंग से गुजरी तो एक साथ कई वाहन उसके सामने आ गए और हादसा हो गया.
इंजन के तीन पहिए ट्रैक से उतरे
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इंजन के तीन पहिए भी ट्रैक से उतर गए. लोको पायलट ने ट्रैक पर वाहन देखकर पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे नहीं तो ट्रेन पलट सकती थी. लोको पायलट ने हादसा टालने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन ट्रेन की रफ्तार काफी होने के कारण वह वाहनों से जा टकराई.
यात्रियों में मची चीख पुकार
अचानक तेज इमरजेंसी ब्रेक लगने और फिर तेज धमाके के साथ जोरदार झटका लगने पर ट्रेन में सवार यात्री पूरी तरह सहम गए. कई यात्री अपनी सीट से नीचे गिरकर चोटिल भी हो गए. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ भी समझ नहीं आया. बाद में यात्रियों ने ट्रेन रूकने पर कोच से नीचे उतरकर देखा तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई.
नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम
हुलासनगरा क्रॉसिंग नेशनल हाईवे पर बरेली और शाहजहांपुर जिले के बीच स्थित है. आम दिनों में ट्रेन पास करने के लिए क्रॉसिंग कुछ मिनट के लिए बंद कर दी जाए तो हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में क्रॉसिंग पर हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले ट्रैक पर फंसे क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया अौर शवों को बाहर निकाला. इसके बाद यातायात को सुचारू करने के लिए हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया. पुलिस वाहनों को जैतीपुर और बीसलपुर मार्ग से होकर निकाल रही है. राहगीरों को घंटों परेशान न होना पड़े.
5 Persons died in train accident in #Shahjahanpur district of Uttar Pradesh. Around 5 a.m., #Lucknow bound Chandigarh express collided with a truck at a crossing in Shahjahanpur district. pic.twitter.com/AsWF0qw3Va
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 22, 2021
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर ट्रैक को सुचारू करने की कार्रवाई चल रही है. रेलवे का एक ट्रैक चालू कर दिया गया है. वहीं, दूसरे ट्रैक पर इंजन को हटाकर बोगियों को निकाल दिया गया है. सवारियों जा चुकी है. इंजन को हटाने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत में रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी लगे हुए है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. जल्द ही यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले 3 से 4 घंटे के अंदर सड़क व रेलवे का यातायात सुचारू हो जाएगा. मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई तत्काल कर दी जएगी.