द लीडर हिंदी : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कांग्रेस ने एक और सूची जारी की है. पार्टी ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. बता दें इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें मध्य प्रदेश के लिए तीन, गोवा के लिए दो और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है.
बता दें कांग्रेस के लिये 2024 की डगर काफी मुश्किल नजर आ रही है. दल के सभी दिग्गज एक-एक करके कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे है.ऐसे में कांग्रेस बहुत सोच विचार के साथ लोकसभा के चुनावी आखाड़े में अपने उम्मीदवार उतार रही है. बतादें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू), ग्वालियर से प्रवीन पाठक और खांडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है.वही नॉर्थ गोवा सीट बता करें तो यहां से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है.जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे.
उम्मीदवारों की सूची से फ्रांसिस्को सरदिन्हा का नाम कटा
इसके मुताबिक, रमाकांत खलप उत्तर गोवा से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआतो फर्नांडिस चुनाव लड़ेंगे. गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है.
कांग्रेस ने इन लोगों पर खेला दांव
पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची में मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकारवर को, जबकि ग्वालियर से प्रवीन पाठक चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार चुना गया. इसके अलावा दादर एवं नगर हवेली पर अजीत रामजीभाई महला पर पार्टी ने दांव खेला है.
कांग्रेस ने इससे पहले दो अप्रैल को की थी सूची जारी
आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस ने दो अप्रैल को एक और सूची जारी की थी. इसके मुताबिक, वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से, एमएम पल्लम राजू काकीनाडा से चुनाव लड़ेंगे. सूची में मोहम्मद जावेद को किशनगंज और तारिक अनवर को कटिहार से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले पार्टी ने बीते दिन महाराष्ट्र की अकोला और तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का एलान किया था.
19 अप्रैल से होगा सात चरणों में मतदान
बता दें आगामी लोकसभा की 543 सीट के लिए चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में होना है. वही मतगणना चार जून को होगी.
कांग्रेस ने अब तक 240 उम्मीदवारों के नामों का एलान
आपको बता दें इससे पहले सोमवार यानी 1 अप्रैल को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की थी. सूची के मुताबिक, अभय काशीनाथ पाटिल महाराष्ट्र के अकोला से और कादियाम काव्या वारंगल, तेलंगाना से चुनाव लड़ेंगे.
वही 26 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की थी. इसमें छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक लोकसभा सीट के लिए उममीदवारों का एलान कर दिया गया था.
25 मार्च को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी. जिसमे राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का एलान किया गया था.
एक दिन पहले उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की गई थी. सूची में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था.वही 23 मार्च को कांग्रेस की चौथी सूची जारी हुई थी. इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था. कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी. इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kejriwal-cannot-get-this-special-exemption-in-jail-ed-opposes-this/