द लीडर हिंदी : CAA को लेकर बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. सीएए कानून जब से लागू हुआ है तब से देश में बवाल मचा है. कुछ लोग इस कानून को सभी मान रहे है. तो किसी की नजर में ये गलत साबित हो रहा है. ऐसे में दिल्ली सीएम केजरीवाल भी इस मामले में कूद पड़े. बता दें अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार के सीएए कानून को लेकर कल बयान दिया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों के विरोध में बात कही थी. इसको लेकर सीएम आवास के बाहर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने कल विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से सीएए को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा.
बता दें दिल्ली में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थी प्रदर्शन कर रहे इन प्रदर्शनकारियों को लेकर सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की, हमारे देश का कानून तोड़ा. इन्हें जेल में होना चाहिए था. इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे.
बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.उन्होंने बीजेपी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने के बाद अब पड़ोसी मुल्कों से आए हुए हिंदू शरणार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
शरणार्थी कल से ही प्रदर्शन कर रहे हैं
बता दें ये मामला बढ़ता जा रहा है. बीजेपी द्वारा सीएए लाने के बाद देश में बवाल की स्तिथि बन गई है. CAA लागू करने के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. इन नेताओं के खिलाफ राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तमाम शरणार्थियों ने प्रदर्शन किया. इन शरणार्थियों ने पुलिस के बैरिकेड भी तोड़ दिए.
कल भी शरणार्थियों ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया था. इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया. बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया.इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए CM को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी माँगने को कह रहे है? और बीजेपी इनका समर्थन कर रही है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bareilly-posters-on-mahadev-setu-torn-uproar-by-hindu-organizations-fir/