यूपी के कौशांबी में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट, चार लोगों की मौत, कई झूलसे

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट हो गया.जिसमे चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से झूलस गए . घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है. जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें आज 25 फरवरी को कौशांबी जनपद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. वही पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के चलते 4 मजदूरों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई अन्य लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं.

वही हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.बता दें यूपी में आज रविवार को दो बड़े हादसे हुए है.मैनपुरी के बाद कौशांबी की इस घटना ने लोगों को झझोर कर रख दिया.पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में पानी की कोशिश की जा रही है.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का हैं.मिली जानकारी के मुताबीक जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं उनकी पहचान, शिवनारायण ,कौसर अली, शाहिद अली और एक अन्य के रूप में हुई है. फैक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक घटना कोखराज थानाक्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. जहां पर अचानक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/major-accident-on-agra-lucknow-expressway-car-rammed-into-a-truck-parked-on-the-roadside-four-killed/

विस्फोट इतना भयानक हुआ कि किलोमीटर तक पटाखों के टुकड़े उड़ते हुए नजर आए.जिला कौशांबी के भयानक विस्फोट से लोगों में दहशत है. फैक्ट्री में कामकर रहे लोग आग की चपेट में आ गए. लोगों ने की चीख पुकार सुनकर आप पास के लोग मौके पर पहुंचे.

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिल रही है घटना से नाराज लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. धमके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.जिसके बाद अफतरातफरी मच गई.पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर राहत एवम बचाव कार्य में जुटी हुई है. मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है.विस्फोट इतना भीषण था के अभी कुछ भी बताया नहीं जा सकता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…