द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में जुड़ेंगें. बुधवार को कांग्रेस व सपा के बीच बढ़ती दूरियां अचानक खत्म हो गईं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा की इसमें प्रमुख भूमिका माना जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 फरवरी को दोबारा मुरादाबाद से शुरू हो रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आगरा पहुंचते ही इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव भी राहुल के साथ दिखेंगे.
दोनों की बीच सीट की सहमति बन गई है जिसके चलते दोनों के बीच बात बन गई.लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन तय होने के बाद अब दोनों दलों के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखी.वही मिली जानकारी के मुताबीक पार्टी सूत्रों का कहना है कि बुधवार को प्रियंका वाड्रा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की और इसके बाद ही सीटों को लेकर चल रही खींचतानी पर ब्रेक लग गया.
बता दें की बीते 21 फरवरी को दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया था, जिसमें सपा ने कांग्रेस को कुल 17 सीटें देने का ऐलान किया.बता दें यूपी में सीटों पर सहमति बनने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब 25 फरवरी को आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. इसका एलान कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर चल रही तनातनी अब थम गई. सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच रजामंदी हो गई है. सपा ने कांग्रेस को वाराणसी और प्रयागराज सहित कुल 17 लोकसभा सीटें दी हैं.
जिनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर के अलावा फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट शामिल है. इसके अलावा प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया भी कांग्रेस के खाते में गई है. इसके अलावा कांग्रेस लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट पर भी दावा ठोक रही है.