मल्लिकार्जुन खड़गे ने की 2024 चुनाव को लेकर ऐसी भविष्यवाणी उड़ जाएंगे होश

द लीडर हिंदी: बिहार की सत्ता में जब से उल्टफेर हुआ है तब से गठबंधन सरकार बौखलाई हुई है.लगातार मौजूदा सरकार पर निशाना साध रही है.इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका है, क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से जीतती है, तो प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही की तरफ बढ़ सकते हैं.इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से दूरी बनाने का आग्रह किया और उनपर आरोप लगाया कि वे `जहर के समान’ हैं.

खड़गे ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार राज्यों और विपक्ष के नेताओं को डरा-धमका कर चल रही है.इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, `नेताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं और ईडी तथा आयकर विभाग राजनीतिक विरोधियों को सताने के हथियार बन गए हैं. खड़गे कहा कि लोगों को भाजपा और आरएसएस की विचारधाराओं के बारे में पता होना चाहिए.

बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, “कोई ईडी के डर से पार्टी छोड़ रहा है.

ओडिशा बचाओ रैली को संबोधित करते हुए खड़गे कहा है कि भाजपा का काम केवल लोगों को लड़ाकर सत्ता में बने रहना है.लगातार पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश में चुनाव नहीं होने देंगे और यह देश में आखिरी चुनाव होगा. खरगे ने कहा कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…