पीएम मोदी के संबोधन के दौरान बिगड़ गई शख्स की तबीयत, प्रधानमंत्री ने तुरंत उठाया ये कदम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा से भारत लौट आए हैं। वतन वापस लौटते ही पीएम का दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन के बाद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उन्हें बहुत सारे बधाई संदेश मिले। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने एलान किया कि चंद्रमा पर जिस जगह पर विक्रम लैंडर उतरा था, अब से उसे ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां मौजूद एक शख्स की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने डॉक्टरों की टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा, जो अचानक जमीन पर गिर गया था।

बता दें कि एयरपोर्ट पर ज्यादा गर्मी होने के कारण शख्स की सेहत बिगड़ गई थी और वे चक्कर खाकर ही नीचे गिर गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपनी मेडिकल टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा। दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली में अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के बारे में बात कर रहे थे। तभी उनकी नजर उस व्यक्ति पर पड़ी जो अस्वस्थ महसूस कर रहा था। बताते चलें कि पालम हवाई अड्डे पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने पालम एयरपोर्ट के बाहर उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए लोगों का भी अभिनंदन किया।

Ansh Mathur

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…